Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 17 Oct Written Episode: शो में नायरा और कार्तिक के बीच का लव कनेक्शन दिखाई दे रहा है। फैंस इन दोनों को एक दूसरे से अलग बिलकुल नहीं देखना चाहते। इसलिए लगातार डिमांड कर रहे हैं कि कार्तिक नायरा के लव मेकिंग सीन्स का ट्रैक शुरू किया जाए। लेकिन शो में अभी इन दोनों के बीच काफी मतभेद देखने को मिले रहे हैं। कार्तिक नायरा कोर्ट में केस लड़ रहे हैं। वहीं नायरा के खिलाफ एक से बढ़कर एक आरोप लगाए जा रहे हैं।
कार्तिक की वकील गोवा जाकर नायरा की प्रेगनेंसी रिपोर्ट भी उठा ले आई जिसमें साफ लिखा था कि वह पहले अपने बच्चे को अबॉर्ड कराना चाहती थी। ऐसे में कार्तिक को इसबारे में जब पता चला तो वह काफी हैरान रह गया। कार्तिक के सामने से सच्चाई उसकी वकील भरी सभा में सबके सामने लाई। ऐसे में नायरा सिर झुकाए खड़ी रही। शो में एपिसोड में दिखाया गया कि नायरा से कार्तिक पूछता है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?
कार्तिक नायरा से पूछता कि उसने हमारे बच्चे को मारने (अबॉर्शन) की कोशिश क्यों की। इस पर पहले नायरा कोई जवाब नहीं देती। वह कहती है कि वह इस बारे में कोई सफाई पेश नहीं करना चाहती। नायरा को कार्तिक फोर्स करता दिखा। लेकिन नायरा कार्तिक के एक सवाल का जवाब नहीं देती।
https://www.instagram.com/p/B3s26oXBsN1/
अब इस बीच नायरा एक बड़ा फैसला भी लेने वाली है कायरव से जुड़ा हुआ। नायरा कार्तिक को कायरव की कस्टडी देने को तैयार हो जाएगी। इधर, वेदिका उस अंजान शख्स से खौफ खा रही है जो लगातार उसका पीछा कर रहा है। कौन है वह आदमी जो वेदिका को वेदू कह कर पुकार रहा है। ऐसे में अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि यह कोई और नहीं वेदिका का एक्स बॉयफ्रेंड है जो अब उसे परेशान करने आ गया है।
ऐसे में कार्तिक को जब वेदिका के बीते हुए कल के बारे में पता चलेगा फिर क्या होगा? क्या वह वेदिका को छोड़ देगा और उसे तलाक दे देगा। ऐसे में हो सकता है कि कार्तिक और नायरा फिर एक हो जाएं और कायरव के साथ एक ही घर की छत के नीचे रहें।