Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 13 Nov Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ दिन वेदिका नजर नहीं आई तो फैंस बेहद खुश दिखे क्योंकि नायरा और कार्तिक फिर से एक दूसरे के करीब आने लगे थे। पर अब एक बार फिर से वेदिका की वापसी इस शो में होने जा रही है। वेदिका कुछ दिनों के लिए गोयंका परिवार से बाहर रह रही थी। इसके पीछे की वजह क्या थी वह आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा। पर कहा जा रहा है कि वेदिका अपने अतीत को छिपाने के लिए ही गायब हो गई थीं और बिना बताए ही कुछ दिनों के लिए गोयंका परिवार से बाहर चली गई थीं। इधर, जब वेदिका की वापसी होगी तो साथ में बवाल भी होगा।

जब वेदिका अपनी सौत को कार्तिक के साथ देखती है तो वो गुस्से से लाल हो जाती है। सड़ते हुए वह नायरा को कार्तिक से अलग करने की कोशिश करती है। जब वेदिका नायरा को गोयंका परिवार से बाहर जाने के लिए कहती है तभी कार्तिक वहां आ जाता है। वेदिका इस बीच नायरा से काफी बदतमीजी से बात करती हुई नजर आई इस बात को नायरा सह नहीं पाती।

जब नायरा हर्टहोगी तो कार्तिक का दिल भी दुखेगा। जो कार्तिक का दिल दुखाएगा वह उसके साथ कैसे रहेगा? जी हां बस तभी से वेदिका और कार्तिक के बीच शुरू हो जाएगी अनबन। आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा जब से वेदिका का कार्तिक ऐसा बर्ताव देखेगा उसके मन से वह और उठ जाएगी और कार्तिक नायरा के और करीब आ जाएगा:-

Live Blog

20:50 (IST)13 Nov 2019
शो में लिया जाएगा...

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी को नया मोड़ देने के लिए 20 साल का लीप लिया जाएगा। इस दौरान कायरव 26 साल का हो जाएगा और शो में लीड रोल में नजर आएगा।

19:46 (IST)13 Nov 2019
शो के प्रोड्यूसर ने किया आगाह

ये रिश्ता के मेकर्स पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि कोई भी शो से बड़ा नही है। ऐसे में वो एक गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे और अगर जरुरत पड़ी तो शो के लिए नायरा और कार्तिक जैसे किरदार को भी क्षोड़ देंगे।

18:10 (IST)13 Nov 2019
कायरव पर पड़ सकता है बुरा असर

नायरा और कार्तिक के बीच हो रही नोंक-झोंक से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है तो वो है उनका बेटा कायरव ऐसे में जब अब वेदिका वापस आ गई है जिसके चलते शो में एक बार फिर नायरा को दुख झेलना पड़ रहा है।

14:05 (IST)13 Nov 2019
वेदिका की वजह से मुश्किल में कार्तिक..

नायरा वेदिका के ऐसे रवैये से हैरान नजर आएगी जिसमें वह नायरा से बदतमीजी से बात करेगी। नायरा इस बीच कार्तिक से अलग होने का फैसला लेगी। कायरव भी चाहेगा कि वह पापा के साथ न रहे। ऐसे में कार्तिक काफी दुखी हो जाएगा।

13:02 (IST)13 Nov 2019
गोयंका परिवार पर आई बड़ी मुसीबत, वेदिका की भी होने वाली तूफानी वापसी

अब कार्तिक और नायरा कायरव को कैसे संभालेंगे यह जानना काफी दिलचस्प है। एक तरफ नायरा के साथ हादसा, दूसरी तरफ कार्तिक की सच्चाई और अब तीसरी तरफ कार्तिक के चाचू का सच भी गोयंका परिवार के सामने आ गया। अब जल्द ही शो में वेदिका की भी तूफानी वापसी होने वाली है।

12:08 (IST)13 Nov 2019
कार्तिक नायरा का कायरव के सामने आया सच..

इससे पहले पिकनिक स्पॉट में पहुंचे गोयंका परिवार की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब स्विमिंग पूल में नायरा गिर गई थी। बड़ा हादसा होते होते बचा। नायरा को डूबते देख कार्तिक पानी में कूद पड़ा। इसबीच कार्तिक की नकली दाढ़ी मूछ हाथ मेंआ गई। इस चीज को कायरव ने देख लिया। कायरवस अब ये देख कर मम्मीपापा दोनों से बहुत नाराज हो गया है। अब शो में और मजा आने वाला है।

10:42 (IST)13 Nov 2019
कार्तिक ने बचाई नायरा की जान..

वेदिका काफी दिनों से शो में नहीं दिखाई दे रही है। कार्तिक और नायरा इस बीच काफी करीब आ चुके हैं। कार्तिक ने नायरा की हाल ही में जान बचाई। नायरा स्विमिंग पूल में जा गिरी थीं। ऐसे में कार्तिक ने पानी में कूद कर अपनी नायरा की जान बचाई। दोनों एक दूसरे से दोबारा काफी इमोशनल टच में आ चुके हैं।

09:52 (IST)13 Nov 2019
आग बबूला वेदिका ने दिखाया था अहसान, नायरा से की बदतमीजी..

शो में वेदिका रौद्र रूप लेने वाली है।  वेदिका नायरा को कार्तिक के  साथ नहीं देख पाएगी। क्योकि वेदिका नायरा को कहकर गई थी कि वह जब वापस आए तो वह चाहती है कि सब कुछ बदला हुआ हो। वेदिका ये दर्शाना चाह रही थी कि उसने उन लोगों को समय दिया है कि सब कुछ ठीक हो सके। असल में वेदिका अपने काम से बाहर गई थी। पिछले दिनों वेदिका को एक अंजान शख्सने परेशान करना शुरू कर दिया था इसवजह से  ही वह घर से बाहर गई।