Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 10 Sept. Preview: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त बेहद संजीदा मोड़ पर है। यहां कार्तिक-नायरा और वेदिका की जिंदगी में नए नए तूफान आ रहे हैं। वेदिका कार्तिक की दूसरी पत्नी बन गई है। वहीं नायरा की वापसी वेदिका को खल रही है। 5 साल बाद गोयंका हाउस लौटी नायरा धीरे धीरे सभी लोगों पर फिर से अपना जादू चला रही है। कार्तिक पहले से ही उससे बेहद प्यार करता है। लेकिन वेदिका से शादी के बाद कार्तिक और नायरा एक दूसरे से दूर रहने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। अब इन हालातों को देख कर वेदिका अंदर ही अंदर दुविधा में है कि वह क्या करे और कैसे रिएक्ट करे।
अब तीज का त्योहार आ गया है। कार्तिक के लिए नायरा और वेदिका दोनों ने ही तीज का व्रत रखा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आगे क्या होगा। वेदिका एक तरफ से नई सुहागन के तौर पर सारे रीति रिवाज निभाने के लिए तैयार हो रही है। लेकिन तभी वह भूख के मारे चक्कर खा कर गिर जाती है। इस बीच सीढ़ियो से गिरने से नायरा उसे बचाती है।
अब आज एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेदिका अपने कमरे में आराम करने के लिए आएगी। लेकिन वह बहुत बेचैन होगी। क्योंकि उसके मन में सवाल चल रहे होंगे ‘कहीं नायरा ने तो व्रत नहीं रखा। कैसे पता लगाऊं।’ वेदिका के चेहरे पर कार्तिक के लिए इंसिक्योरिटी साफ दिखाई देती है। देखें वीडियो:-
वेदिका कभी गुस्सा होती है तो कभी बड़बड़ाती है और नायरा-कार्तिक पहर नजर रखने की कोशिश करती है। उधर, कार्तिक नायरा के बारे में सच का पता गाने की फिराक में है कि कब उसे पता चले कि नायरा ने उसके लिए व्रत रखा है।
नायरा ने वाकई कार्तिक के लिए तीज का व्रत रखा है। आधी रात में जब नायरा अपना व्रत खोलने जाएगी तभी कार्तिक भी उसक पीछे-पीछे जाएगा। नायरा सुबह से भूखी प्यारी बेहोशी की हालत में जाएगी। उसे चक्कर आ रहे होंगे तभी कार्तिक उसे थाम लेगा औऱ पानी पिलाएगा।