Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 1 Nov Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कार्तिक नायरा के बीच गलतफहमियां तो थी हीं अब बेटे कायरव के अंदर भी बहुत सारी गलतफहमियां घर कर गई हैं। अपने पापा के प्रति कायरव कड़वा हो गया है। कायरव ने अपने बर्थडे पर इतना परेशान किया सबको कि पूरा गोयंका परिवार अब उसकी वजह से सड़क पर आ गया है। जी हां, दरअसल कायरव को पापा कार्तिक की कुछ बातें पसंद नहीं आई जिस वजह से कायरव पापा से दूर होने लगा है। पार्टी में कायरव जब पापा कार्तिक से बदतमीजी करता है तो इस बीच नायरा कायरव को बुरी तरह से डांट देती है। ये देख कर कायरव और गुस्सा हो जाता है कि पापा की वजह से उसकी मम्मा ने उसे डांटा।
कायरव अब ऐसे में घर से बाहर भाग जाता है कायरव को ऐसे भागते देख पूरा गोयंका परिवार उसके पीछे दौड़ने लगता है। इस बीच कायरव के साथ हो जाता है एक बड़ा हादसा। कायरव के सामने एक बड़ा ट्रक आजाता है जिसे देख कर वह घबरा जाता है। और कायरव का एक्सिडेंट हो जाता है।
Highlights
कायरव सोचता है कि उसके पापा अच्छे इंसान नही हैं जिसके चलते वो कार्तिक से नफरत करने लगा है लेकिन कायरव के एक्सिडेंट हो जाने के बाद कार्तिक, कायरव का काफी ख्याल रखेगा जिससे हो सकता है कि कायरव क नजिरया बदल जाए।
दशहरे के दौरान जब कायरव से गलती हो जाती है तो कार्तिक उसपर बहुत चिल्लाता है, जिसके बाद कायरव अपने पिता से और भी नाराज हो जाता है। हालांकि बाद में कार्तिक को इस बात का बुरा लगता है कि उसने कायरव को बहुत डांट दिया जिससे इस बात का पता चलता है कि कार्तिक के दिल में बेटे कायरव के लिए बहुत प्यार है।
कायरव की मॉम नायरा और उसके पापा कार्तिक बेहद दुखी हैं। सिर पर हाथ रखे हुए नजर आएंगे। एक के बाद एक दिक्कतें कार्तिक औऱ नायरा के सामने हैं। पहले कायरव की हार्ट सर्जरी का टेंशन और अब कायरव का एक्सिडेंट।
उसका एक्सिडेंट हो जाएगा। अब कायरव को ज्यादा चोट आई या कम ये तो पता नहीं लेकिन इस बीच कर्तिक और नायरा जरूर पास आ जाएंगे। कायरव आईसीयू में भर्ती कराया जाएगा। इधर, कायरव के मम्मी पापा उसे शीशे से देखेंगे।
शो में नन्हे कायरव का एक्सिडेंट हो गया है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक से कायरव दूर भागने की कोशिश करेगा, भागते हुए वह रोड़ पर जा पहुंचेगा।
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस दिल थाम कर बैठें क्योंकि शो में स्पॉइलर एलर्ट आ गया है। कार्तिक औऱ नायरा की जिंदगी में क्या कम घटनाएं घटी हैं कि अब कायरव का एक्सिडेंट भी हो गया।
कायरव अपने पिता कार्तिक से दूर भाग रहा होता है इसी बीच उसका एक्सिडेंट हो जाता है। सीरियस कायरव को अस्पाताल लेजाया जाता है और आईसीयू में भर्ती कराया जाता है।