Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 4 Oct, Serial Episode: शो ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट सामने आ खड़ा हुआ है। कार्तिक (Kartik) नायरा के कदम कोर्ट की तरफ मुड़ गए हैं। नायरा (Nayra) ने तलाक की अर्जी क्या डाली, कार्तिक ने भी कायरव की कस्टिडी लेने के कोर्ट नोटिस भेज डाला। ऐसे में नायरा तो पूरी तरह से टूट चुकी है। ये सारा आइडिया वेदिका (Vedika) का था जो कि नायरा को दिया गया था। भोली भाली नायरा ने भी इस आइडिया को झट से मान लिया अब भुगत रही है। कार्तिक को गुस्से से लाल पीला हो रहा है। तो वहीं वेदिका है कि कार्तिक के करीब आने का मौका हीनहीं छोड़ रही। लगातार वह कार्तिक के पास आने की कोशिशों में लगी है। लेकिन कार्तिक है कि वेदिका को घास ही नहीं डाल रहा।
ऐसे में वेदिका परस्त होती नजर आने वाली है। जी हां, अपकमिंग शो में वेदिका खुद से ढेरों सवाल करती दिखेगी कि क्या मैंने सही किया? कार्तिक तो मेरे बारे में कुछ सोच ही नहीं रहा? नायरा और कार्तिक का हर मूड में रिश्ता नजर आ रहा है, लेकिन मेरे साथ तो कोई रिश्ता ही नहीं नजर आ रहा। वेदिका खुद से ऐसे सवाल करेगी और सोच विचार में पड़ती नजर आएगी।
इधर कायरव अपनी मीठी मीठी बातों से पापा कार्तिक को बहलाता दिखेगा, जिससे कार्तिक के चेहरे की खोई हंसी वापस लौटती दिखेगी देखें कैसे कायरव अपने पापा को पॉजिटिव एनर्जी देता दिखेगा। तो वहीं डांडिया स्पेशल में क्या कुछ होने वाला है खास जानिए:-
डांडिया खेलती नायरा को लगी वेदिका की नजर, कार्तिक ने फिर बचाई जान..
नायरा के बैकलेस ब्लाउस बटन की वजह से मिले कार्तिक नायरा.. देखें दोनों के बीच का रोमांटिक पल
डांडिया रास रचाते करीब आए कार्तिक नायरा, गुस्से से देख रही वेदिका..
जब हुई कायरव की एंट्री तो, छोटा सा हो गया वेदिका का मुंह
बेटे कायरव संग गोयंका हाउस डांडिया खेलने आई नायरा, वेदिका का उतरा चेहरा
जल्द ही आने वाले दिनों में कार्तिक नायरा फिर से करीब आते दिखेंगे ये तो तय है। लेकिन वेदिका इस रिश्ते को तोड़ने की हर कोशिश करती दिख रही है। जिसमें वह सफल नहीं हो पा रही।
वेदिका अब अपने जाल में ही फंसती नजर आएगी। नायरा को उसने डिवॉर्स का सजेशन दिय़ा था। साथ ही कहा था कि वह किसी को बताये नहीं कि ये उसने कहा। अब जब कार्तिक के सामने सच्चाई आएगी तो क्या होगा। ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
जब ये लॉयर्स आपस में भिड़ेंगे तो नायरा और कार्तिक को अपोजिशन लगत ठहराएगा। तब नायरा औऱ कार्तिक को ही एक दूसरे के लिए सबसे बुरा लगेगा। ऐसे में दोनों के बीच का प्यार जाग उठेगा! ये तो वक्त ही बताएगा।
कार्तिक शो में काफी इमोशनल नजर आ रहा है। तो वहीं नायरा भी बेहद भावुक हो रही है। जहां कार्तिक अपने पिता को कहता है कि शहर का सबसे बड़ा और अच्छा लॉयर लेकर वह आएं । इधर नाया भी कहती है कि वह अपने बच्चे को दूर नहीं कर सकती। अपने भाई को नायरा कहती हैकि वह बेस्ट लॉयर लेकरआए। अब ऐसे में कहानी में दो बड़े लॉयर्स की एंट्री होगी।
फैंस लगातार वेदिका को शो में देखकर नाखुश नजर आ रहे हैं। कायरा फैंस चाहते हैं कि कार्तिक और नायरा फिर से एक हो जाएं। हालांकि शो में अभी काफी ड्रामा दिखाया जाना बाकी है।
कार्तिक और नायरा को किस्मत नए मोड़ पर ले आई है। एक बार फिर से नायराकार्तिक कोर्ट के दरवाजे के बाहर आन खड़े हुए हैं। कार्तिक और नायरा किसके हिस्से में आएगा कायरव शो के फैंस जानने के लिए बेताब हैं..
कार्तिक नायरा कोर्ट में आमने सामने..
कार्तिक नायरा के बीच बढ़ती दूरियां.. : इस वीडियो में देखें कार्तिक को वेदिका क्या बताने की कोशिश कर रही है...
जल्द ही आने वाले दिनों में कार्तिक नायरा फिर से करीब आते दिखेंगे ये तो तय है। लेकिन वेदिका इस रिश्ते को तोड़ने की हर कोशिश करती दिख रही है। जिसमें वह सफल नहीं हो पा रही।
बढ़ीं वेदिका की मुश्किलें..: जी हां, कार्तिक-नायरा का बॉन्ड इतना मजबूत है कि वेदिका की लगातार मुश्किलें बढ़ती हीं चली जा रही हैं।
इस नवरात्रि का कायरव मिला पाएगा कार्तिक-नायरा को..
गुस्से में वेेदिका खुद को खत्म करने का फैसला कर लेती है। लेकिन तभी नायरा उसे बचा लेती है। अब वेदिका की पीढ़ा नायरा नहीं देख पाती और उसे वादा करती है कि वह जल्दी ही उनकी दुनिया से कायरव को लेकर दूर हो जाएगी। ऐसे में वेदिका नायरा को उपाय सुझाती है कि वह कार्तिक से तलाक ले ले। नायरा भी ये काम कर डालती है। कार्तिक को कोर्ट नोटिस भिजवा देती है जिसमें तलाकनामा होता है।
दो सौतनों के बीच कैसी कश्मकश है, वेदिका और नायरा समझ नहीं पा रही हैं कि इस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करें। कार्तिक जब कायरव से मिलने के लिए आधी रात में नायरा के मायके चला जाता है तो वेदिका को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती और वह गुस्से में आ जाती है
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वेदिका इस बात को दिल पर लगा लेती है और एक बड़ा कदम उठाने लगती है। वेदिका आत्महत्या करने के लिए पहाड़ी पर चली जाती है। ऐसे में नायरा वेदिका को बचाने के लिए उसके पीछे भागती है और उसे पहाड़ी से गिरने से बचा लेती है।
शो ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है का हर एपिसोड दिन ब दिन मनोरंजक होता जा रहा है। पिछले एपिसोड में कार्तिक ने वेदिका के मुंह पर कह डाला था कि 'जिसे मेरी जिंदगी में रहना है रहे, जिसे जाना है जाए'। वेदिका इस बात को सुनकर हैरान रह गई थी और सदमें मे आ गई थी।