Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन अब इस लिस्ट में एक ऐसा नाम जुड़ गया है जिससे आसिम तो हैरान होंगे ही लेकिन उनके साथ-साथ फैंस भी काफी हैरान हैं। दरअसल WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आसिम रियाज की फोटो शेयर की है जिसके बाद से ये अटकलें लगने लगी हैं कि हो ने हो जॉन सीना भी बिग बॉस के इस प्रतियोगी के फैन हैं तभी उन्होंने आसिम की तस्वीर शेयर की है।

जॉन सीना द्वारा शेयर की गई आसिम की फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जॉन सीना सर आपने बहुत अच्छा काम किया है। मैं आपसे बहुत ज्यादा खुश हूं। दूसरे यूजर ने लिखा कि जॉन सीना सर आपका शेयर किया हुआ ये पोस्ट आसिम के लिए बहुत बड़ी बात है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा की जॉन सीना भी बिग बॉस देखते हैं।

Bigg boss 13, Asim riaz, john cena, Asim Riaz Bigg boss 13, asim riaz gf, john cena instagram, john cena movies and tv shows, john cena wife, john cena age, bigg boss 13 news, paras, mahira sharma, sidharth shukla
WWE सुपरस्टार John Cena ने पोस्ट की आसिम रियाज की तस्वीर

हालांकि जॉन सीना ने केवल आसिम की तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में कुछ नहीं लिखा लेकिन हो न हो ये बिग बॉस फैंस और आसिम के लिए बहुत बड़ी बात है। मालूम हो कि बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में अब कुछ ही दिन शेष हैं और हर कंटेस्टेंट जीतने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रहा है ऐसे में जॉन सीना द्वारा शेयर की गई आसिम की पोस्ट आसिम के लिए वरदान साबित हो सकती है।

जॉन सीना ने इससे पहले भी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दलेर मेहंदी की तस्वीर शेयर की थी। वहीं अगर बिग बॉस की बात करें तो इस बार ये पहला सीजन है जिसमें शो के आखिरी दिनों में भी 5 से ज्यादा घरवाले शेष हैं। बता दें कि इस वक्त घर में आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और आरती सिंह टिके हुए हैं।