बिग बॉस सीजन 13 का क्रेज इस वक्त देशभर के लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, फिनाले वीक से पहले घर-घर में चर्चा है कि इस बार शो कौन-जीतेगा। वहीं इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट्स ने खासा पॉपुलैरिटी बटोरी है। जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज जैसे सदस्यों का नाम है। पिछले दिनों डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) सुपरस्टार जॉन सीना(John Cena) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आसिम रियाज(Asim Riaz) की एक फोटो शेयर की थी। जिस पर कोई कैप्शन नहीं था, लेकिन एक बार फिर जॉन सीना (John Cena) ने आसिम की फोटो शेयर की है। फोटो के नीचे कैप्शन तो कुछ नहीं है, लेकिन एक क्लियर मैसेज फोटो पर लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Cena (@johncena) on

दरअसल डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के सुपरस्टार जॉन सीना ने आसिम की जिस फोटो को शेयर किया है, उस पर हैशटैग(Hashtag)आसिम रियाज विन लिखा है। सीना की दोबारा आसिम की फोटो शेयर करने पर उनकी गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने कमेंट में फायर इमोटिकन बनाया। सीना के इस मूव के बाद माना जा रहा है कि वो बिग बॉस सीजन 13 देख रहे हैं और शो में आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Cena (@johncena) on

बता दें ये पहला मौका नहीं है, जब जॉन सीना ने किसी इंडियन स्टार की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इससे पहले भी वो शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स की फोटोज को इंस्टा पर शेयर कर चुके हैं। वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस हॉल ऑफ फेम रेस्लर की खास बात ये है कि वो किसी भी फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके उसके नीचे कैप्शन नहीं लिखते हैं।

जॉन सीना का यूं बार-बार बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने को बहुत से लोग उनकी आने वाली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का इंडिया में प्रमोशन स्टंट मान रहे हैं। बता दें जॉन सीना जल्द ही फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के नौवें पार्ट में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ इस फिल्म के सबसे पुराने एक्टर विन डीजल भी नजर आएंगे।