KBC, Kaun Banega Crorepati Season 9 Full Episode: कौन बनेगा करोड़पति के पिछले यानि 32वें एपिसोड में भले ही शो को करोड़पति विजेता ना मिला हो लेकिन शो यादगार रहा। इसकी वजह थी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक ऑफिसर का शो में कंटेस्टेंट के रुप में पार्टिसिपेट करना। इनका नाम है डॉ. विनय गोयल। विनय मूलरूप से हरियाणा के हैं और उनकी पोस्टिंग फिलहाल केरल में है। एक आईएएस के केबीसी में आने से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सहित मौजूद ऑडियंस भी काफी उत्हासित नजर आ रहे थे। विनय ने अमिताभ के कुछ शुरुआती सवालों का जवाब काफी आसानी से दे दिया। आगे के सवालों में उन्हें दिक्कतें पेश आईं, ऐसे में उन्होंने अपने हेल्प ऑप्शन्स का सहारा लिया।

आईएएस विनय गोयल अमिताभ के तीसरे सवाल पर अटक गए। यहां से पार के लिए उन्हें ऑडियंस का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद के सवालों का जवाब देने के लिए विनय को दो बार और लाइफ लाइन का सहारा लेना पड़ा। इस प्रकार से विनय कुल 12.50 लाख रुपए की इनाम राशि जीतने में सफल रहे। बता दें कि होस्ट अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के शो में इस बार के कंटेस्टेंट्स के बारे में भी कई बातें कीं। उन्होंने अब तक के कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय बताई और ऑडियंस ने भी अपनी बातें शेयर कीं। केबीसी 9 की पहली करोड़पति विजेता अनामिका मजूमदार के बारें में यहां पर ज्यादा बातें की गईं।

डॉ. विनय गोयल के बाहर होने के बाद अमिताभ ने नया फॉस्टेस्ट फिंगर राउंड कराया। इस सेगमेंट में एक और डॉ. कंटेस्टेंट शो को मिलीं। जी हां, ये हैं पुणे की डॉ. सोनाली रेड्डी। सोनाली ने बताया कि वह काफी समय से केबीसी देख रही हैं और उनका भी मन थी कि शो में कंटेस्टेंट के रुप में पार्टिसिपेट करें। इस प्रकार से सोनाली की ख्वाइश मंगलवार के एपिसोड में पूरी हुई। सोनाली बुधवार के एपिसोड में भी खेलती नजर आएंगी, क्योंकि शो समाप्त तक वह हॉट सीट पर बनी हुई थीं। सोनाली अब तक कुल 3000 रुपए की इनाम राशि अपने नाम कर चुकी हैं। सोनाली अच्छा खेल रही हैं और लगता है कि काफी आगे तक जाएंगी।

आपको बता दें कि अमिताभ ने मंगलवार के शो में कंटेस्टेंट्स से जीका वायरस के फैसने का कारण, किताब ‘बिहार से तिहाड़ तक’ के लेखक और साल 2016 में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले भारतीय मूल के क्रिकेटर का नाम जैसे कई सवाल पूछे। हमेशा की तरह पिछले एपिसोड के सवाल भी कठिन और आसान का मित्रण थे।