माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 14 साल की शादी के बाद उन्होंने टीवी एक्टर और अपने पति जय भानुशाली से अलग होने की घोषणा की। एक्स हसबैंड से अलग होने के बाद एक्ट्रेस माही ने हालिया पोस्ट में एक खास व्यक्ति को बर्थडे विश करते हुए उनकी तारीफ की। पोस्ट के कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा गया है, जिसे लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि क्या उन्हें नया पार्टनर मिल गया है? आइए इस पोस्ट की सच्चाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

माही विज ने इंस्टाग्राम पर नादिम नाम के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस उन्हें बर्थडे केक खिलाती नजर आ रही हैं। माही ने पोस्ट के नोट में लिखा है कि उन्होंने नादिम को किस्मत से नहीं, बल्कि दिल से चुना है। माही का कहना है कि नादिम उनके लिए सिर्फ एक बेस्ट फ्रेंड ही नहीं, बल्कि उनका सुकून, ताकत और परिवार हैं। इस प्यार भरे मैसेज के बाद फैंस भी इस खास बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘हां, कभी-कभी हम नाराज होते हैं, लड़ते हैं, कई दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन ये दूरी हमेशा एक ही जगह खत्म होती है हम पर। क्योंकि अंदर से हम जानते हैं कि नादिम और मह्ही एक हैं, हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का और मजबूत बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं, तुम मेरा हाथ थामते हो, जब मैं खुद पर भरोसा भूल जाती हूं, तुम मुझ पर विश्वास करते हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, नादिम आज भी और हमेशा।’

यह भी पढ़ें: रीढ़ की बीमारी, हकलाहट और एक्स्ट्रा अंगूठा… इन्हीं कमियों को ताकत बनाकर ऋतिक रोशन बने सुपरस्टार

माही विज की एक पुरानी पोस्ट में देखने को मिला कि उनकी बेटी नादिम को अब्बा बोलती हैं। फिलहाल जय भानुशाली से तलाक के बाद एक्ट्रेस की यह पोस्ट सुर्खियों में आ गई है। खासकर माही का यह लिखना कि वह नादिम से प्यार करती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। हालांकि, उन्होंने एक जगह पोस्ट में नादिम को दोस्त भी लिखा है।