‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन 10 सितंबर यानी कल से शुरू हो रहा है। इस सीजन में कई नए एक्टर अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। दरअसल इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कप्पू शर्मा की शादी हो गई है और सुमोना चक्रवर्ती उनकी पत्नी बन चुकी हैं। इसी के साथ कपिल के सास-ससुर भी दिखाए जाएंगे।
कपिल की सास के रोल में गौरव दुबे नजर आने वाले हैं। जो कॉमेडियन के साथ-साथ स्क्रीनप्ले राइटर और एक्टर भी हैं। गौरव दुबे कपिल की सास रूपमती के किरदार में नजर आएंगे। प्रोमो में उन्हें फूल वाली प्रिंटेट कलरफुल साड़ी में दिखाया गया है। गौरव दुबे महिला के गेटअप में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ये पहली बार नहीं है कि गौरव ऐसे अवतार में दिख रहे हैं, इससे पहले भी वो महिला का रोल कर चुके हैं। आइये जानें कौन हैं गौरव दुबे?
गौरव दुबे का करियर
गौरव दुबे ने करियर की शुरुआत बतौर स्क्रिप्टराइटर की थी, इसके बाद उन्होंने कई स्टेज शो और लाइव इवेंट किए। साल 2015 में वो कॉमेडी क्लासेस में नजर आए। उनकी स्टैंडअप कॉमेडी और बेहतरीन अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद साल 2017 में उन्हें टीवी सीरियल में रोल मिला। उन्होंने SAB TC के सीरियल ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में दीपक तिजोरी नाम का किरदार निभाया था।
कॉमेडियन के रूप में ऐसे मिली पहचान
साल 2018 में गौरव ने ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में हिस्सा लिया और इसके बाद वो ‘कॉमेडी सर्कस’,’खतरा खतरा खतरा’,’इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ और ‘गुड नाइट इंडिया’ में भी दिखाई दिए। अब गौरव दुबे टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बन चुके हैं। गौरव के फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं और जल्द ही ये शो शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस शो को शुरू होने में बस एक दिन बाकी है।
बता दें कि गौरव दुबे के अलावा और भी नए कलाकार कपिल शर्मा शो में जुड़ गए हैं। मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर भी इस बार कपिल के शो में नजर आएंगे। वो इसमें उस्ताद का किरदार केरेंगे। इसके अलावा इश्तेयक खान भी इस शो से जुड़ चुके हैं। जो पुराने प्रोमो के मुताबिक चंदू की पत्नी मस्की, कभी कपिल का साला और कभी सास तो कभी ससुर बने नजर आने वाले थे। हालांकि चंदन प्रभाकर ने ये शो छोड़ दिया है तो वो अब अन्य किरदारों में दिखेंगे।