Bigg Boss 19 Contestant Abhishek Bajaj: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय लगातार सुर्खियों में है। शो की शुरुआत के साथ ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट, ड्रामा और कंट्रोवर्सी का पूरा तड़का मिल रहा है। अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट अवेज दरबार से सवाल करते हैं और इसी दौरान गौहर खान के देवर कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसकी वजह से शो के दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज लाइमलाइट में आ गए।
जियो हॉटस्टार पर मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें सलमान खान अवेज को बुलाते हैं और कहते हैं ‘पोल पर बोल’। दरअसल, उन्हें घर के अंदर लगे पोल पर जाना होता है और वहां उनसे कुछ सवाल पूछे गए, जिसका जवाब उन्हें पोल डांस करते हुए देना था। इसके बाद एक्टर सवाल करते हैं कि इस घर में आपकी सबसे पसंदीदा जोड़ी कौनसी है। इसके बाद अवेज ने अभिषेक और नेहल का नाम लिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही हफ्ते किस कंटेस्टेंट का शो से कटेगा पत्ता? इन 7 लोगों पर लटकी है तलवार
अभिषेक बजाज और नेहल के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां?
अवेज ने कहा, “अभिषेक और नेहल की। ये लोग लड़ते बहुत हैं, लेकिन सर (सलमान खान) इनके बीच में कुछ-कुछ होता है। इनके बीच में सर प्यार हो रहा है धीरे-धीरे।” अवेज की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। ऐसे में बहुत से लोगों का कहना है कि अभिषेक सिंगल हैं, तो क्या हुआ। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अभिषेक बजाज शादीशुदा हैं।
शादीशुदा हैं अभिषेक बजाज
बॉलीवुडशादी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा जिंदल है। दोनों ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी। इसके अलावा दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
हालांकि, दोनों न ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और न ही उनकी इंस्टा फीड में दोनों की साथ में कोई तस्वीर नजर आई। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि शायद अब दोनों अलग हो चुके हैं। मगर अभी तक उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है।
कौन है अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल
अभिषेक बजाज टीवी और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में टीवी सीरियल ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’ से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘बबली बाउंसर’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। वहीं, उनकी वाइफ आकांक्षा के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल क्रिएटर हैं।
यह भी पढ़ें: BB19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कुनिका-गौरव के रिश्ते की खोली पोल, प्रणित मोरे की लगाई क्लास, तान्या के बहे आंसू