Siddharth Nigam: सिद्धार्थ निगम टीवी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं। वह अपने मौजूदा शो ‘अलादीन’ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके स्टंट और अभिनय का हर कोई कायल है। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अधिक है। उनके कई फैंस ऐसे हैं जो उनपर अपनी जान छिड़कते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में अपने फैंस के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक मेल फैंन ने अपने हाथों पर खून से उनका नाम लिख दिया था। इस वाकये के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था- ‘एक फैन जो लड़की नहीं लड़का था, अपने हाथ पर खून से मेरा नाम लिखा था। यही नहीं खून के लेटर भी मेरे पास आए थे।’ ऐसे फैंस के बारे में सिद्धार्थ का कहना था कि ऐसा प्यार ना दें जिसमें तकलीफ हो। अगर कोई कुछ देना चाहता है तो ढेर सारा आशीर्वाद दें।
इसके साथ ही एक और फैन के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था- ‘एक फैन उनसे मिलने दूर से आया हुआ था। उसने एक हफ्ते तक मुझसे मिलने के लिए इंतजार किया। जैसे ही मैं मिला वह मेरे पैरों में लेट गया।’ सिद्धार्थ बताते हैं कि इससे उनको काफी शर्मिंदगी हुई थी। तुरंत उसे उठाया। सिद्धार्थ ने बताया था कि उस फैन ने उनके बारे में बहुत बड़ी-बड़ी बातें बोल डाले। उनके बहुत समझाने के बाद वह वापस गए। सिद्धार्थ के लिए वे बैग भर कर गिफ्ट लाए थे।
बता दें सिद्धार्थ टीवी कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे जिम्नास्ट भी हैं। उनको ‘अशोक’ धारावाहिक में अशोक के किरदार से पहचान मिली थी। इसके साथ ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘धूम 3’ में साहिर और समर नाम के दो जुड़वा बच्चों का किरदार निभाया था। पेशवा बाजीराव शो में भी युवा शिवाजी का रोल कर सिद्धार्थ ने लोगों का दिल जीता था। फिलहाल वह ‘अलादीन,नाम तो सुना होगा’ में अलादीन का मुख्य किरदार कर रहे हैं।