होटल मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद अली असगर ने जब टीवी का रुख किया तो छोटे-मोटे रोल से ही अपने करियर को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन जब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil SHarma Show) में कप्पू शर्मा की दादी बने तो लोगों के दिलों में घर कर गए। लेकिन इसी गेटअप की वजह से उनको एक बार मोलेस्टेशन का शिकार भी होना पड़ा था।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अली असगर ने इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि वे फीमेल लुक में इतने जंचते हैं कि कई बार उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। एक्टर ने कहा था कि उनका नया शो ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ आने वाले था जिसके प्रोमोशन करने वे दिल्ली गए हुए थे। इस शो में भी अली असगर फीमेल किरदार कर रहे थे जिसका नाम था-चौथी। लोग तब उन्हें घेरकर सेल्फी लेने लगे।

घटना का जिक्र करते हुए अली ने कहा था कि जब दिल्ली गए हुए थे तो उसी दौरान वे वहां एक शादी में परफॉर्म करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कपिल शर्मा शो की दादी के रूप में ही एंट्री ली। लेकिन इस इवेंट में उनके इर्द-गिर्द नशे में धुत्त लोग जमा हो गए और डांस करने लगे। अली के मुताबिक उन लोगोंं ने उनके शरीर को इधर-उधर टच करने लगे।

बकौल अली असगर, ‘मुझे लड़की समझकर मेरे सीने पर हाथ रखने लगे। मेरे हिप्‍स को छू रहे थे। उन्‍होंने मुझे चारों तरफ से घेर लिया था। मेरे साथ वे लोग छेड़छाड़ करने लगे।’ अली ने बताया कि नशे में धुत्त लोगों के बीच से वे बुरी तरह से फंस चुके थे लेकिन उनकी ही टीम की एक लड़की ने उन्हें  बचाया। एक्टर ने कहा कि उन लोगों ने औरत के साथ गंदी हरकत करने को तैयार थे। वो भी एक बुजुर्ग औरत को जो वास्‍तविक तौर पर एक आदमी है।

बता दें साल 1992 के शुरुआती दौर में अली को काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में बतौर सहायक कलाकर भूमिकाएं अदा करते थे। अली को अभिनय में पहचान दिल-विल प्यार-व्यार, कहानी घर-घर जैसे शो से मिली लेकिन उनकी लोकप्रियता कपिल के शो से हासिल हुई।