Sapna Choudhary: सपना चौधरी काफी ‘दबंग’ किस्म की हैं ऐसे में बिग बॉस सीजन 11 में भी वह अपने नाम का सिक्का जमाकर आई थीं। एक बार शो में सपना चौधरी सलमान खान से भी भिड़ गई थीं। इस बीच सलमान खान सपना को डांटते नजर आए थे। तो वहीं सपना चौधरी भी सलमान खान के सामने बराबर अपना पक्ष रखती दिखी थीं।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक पुराने वीडियो में सलमान खान कहते दिखते हैं- ‘क्या तुम जाट, पंजाबी, ब्राह्मण क्या है, क्या दूसरे मजहब का आदमी आपका दोस्त नहीं है? तो फिर ये क्यों कहा जा रहा है कि मैं पंजाब का हूं…हरियाणा का हूं.. ये कोई क्यों नहीं बोलता कि हम हिंदुस्तान के हैं, मैं हिंदुस्तानी हूं? आप लोग इस कंट्री के यूथ हो, पढ़े लिखे हो।’ सलमान खान की इस बात पर सपना चौधरी तुरंत कह उठती हैं- पढ़े लिखे नहीं हैं सर, आपने गलती कर दी अनपढ़ों को यहां लाकर।’
सपना चौधरी इसके बाद सलमान खान को बताती हैं कि पुनीश ने उनके प्रोफेशन के बारे में उल्टी-सीधी बातें की थीं। सपना ने बताया कि ‘पुनीश ने मेरे लिए क्लासी और मासी को लेकर अजब डेफिनेशन दी। दरअसल, सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं और इसी के बदौलत सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में भी पहुंचीं। सपना चौधरी इस शो के सीजन की पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। ऐसे में घर के अंदर आए दिन सपना चौधरी के नाम का डंका बजता रहता था।
इस शो में सपना चौधरी और शो के अन्य कंटेस्टेंट पुनीश की एक हफ्ते तक लड़ाई चली थी। सपना चौधरी और पुनीश की इसी लड़ाई का फैसला सलमान खान कर रहे थे। शो के होस्ट सलमान खान ने इस बीच पुनीश का साथ दिया था और कहा था कि सपना ने जो अपने लिए बातें सुनी हैं वह पुनीश ने कही थीं लेकिन उन्होंने कहा कुछ और उन्होंने सुना कुछ। लेकिन सपना सलमान के सामने डटकर खड़ी नजर आईं और उन्होंने कहा कि पुनीश के शब्द उनके प्रोफेशन के लिए सही नहीं थे। तो वहीं हिना खान भी सपना चौधरी का साथ देती नजर आई थीं। देखें वीडियो:-
रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 की एक क्लिप…