‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर सानंद वर्मा अपने काम के लिए जाने जाते हैं, उनकी एक्टिंग का हर कोई फैन है। लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि वो एक अच्छे सिंगर भी हैं। टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा घर-घर में मशहूर हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं और अपने पूरे करियर के बारे में उन्होंने इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। तभी उन्होंने ये भी बताया कि एक बार कुमार सानू के कारण उनके हाथ से गाने का मौका निकल गया था।
उन्होंने हिंदी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो एक्टिंग से पहले सिंगिंग के लिए ट्राई कर रहे थे। उन्होंने कहा था, “नदीम श्रवण साहब के पास मैं जाता था और कुमार शानू साहब एक गाने की रिकॉर्डिंग में काफी लेट हो रहे थे। वहां पर 20-25 लोग बैठे हुए थे सनी सुपर साउंड स्टूडियो में और सभी लोग इंतजार कर रहे थे कुमार सानू जी का। नदीम भैया ने श्रावण भैया को उठाया और मुझे बुलाया। नदीम भैया ने बोला श्रवण भैया से कि 5 मिनट में अगर सानू नहीं आया तो सानंद को खड़ा करो माइक पर।”
ऐसे हाथ से निकला गाने का मौका
सानंद ने आगे कहा, “अब मैं वहां बैठा और वो बंदा 5 मिनट आ गया। मुझे आज भी याद है मैं ऐसे (पैर को मेज पर फैलाए हुए) सनी सूपर साउंड में बैठा हुआ था। कुमार सानू ऐसे आया। 20 लोग स्टूडियो में, सब खड़े हो गए। बहुत बड़े स्टार थे वो उस समय। 20 लोग ऐसे खड़े हैं, कुमार सानू सामने खड़ा है इतना बड़ा स्टार। मैं देख रहा था उसको, अंदर से बहुत सारी गालियां दे रहा था, क्यों आ गया तू?” उनका ये वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसी इंटरव्यू में सानंद ने अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की थी और बताया था कि जब वो पहली बार अमिताभ से मिले थे तो उन्हें बेटे की तरह ट्रीट किया गया था, लेकिन जब वो दोबारा मिले तो बिग बी का रवैया उनके प्रति काफी रूड था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना की फीस का खुलासा, हर हफ्ते के लिए चार्ज कर रहे लाखों रुपये
क्या बोले थे सानंद?
सानंद ने कहा था, “मैंने कई सितारों से बात की है, लेकिन मैंने उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन जब मैं कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो की शूटिंग कर रहा था, तो मुझे अमिताभ बच्चन के बारे में समझ आया। जब मैं पहली बार उनसे मिला… तो वे ऐसे थे… मुझे लगा कि मैं अभिषेक बच्चन हूं। मुझे लगा कि मैं उनका बेटा हूं। हमने तीन घंटे तक बात की।” पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…