Mrunal Thakur: कुमकुम भाग्य फेम मृणाल ठाकुर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म सुपर 30 (Super 30) में स्क्रिन शेयर करने जा रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में ऋतिक के साथ काम को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए काफी कुछ बताया। उन्होंने ऋतिक के साथ काम करने को लेकर कहा कि, ‘मैं उनसे बहुत कुछ सीखी। ऋतिक के साथ सीन करना तो स्क्रिप्ट पर लिखा होता है लेकिन जब वह एक्ट करते हैं तो इसका स्तर ऊंचा हो जाता है। ऐसा लगता था जैसे ऋतिक कितने अच्छे कलाकार हैं। हम सभी भूल जाते हैं कि वह एक अच्छे कलाकार हैं।’ ऋतिक के वैनिटी वैन में पहली बार जाने को लेकर एक्ट्रेस ने एक वाकया बताते हुए कहा था कि ‘जब मैं ऋतिक के वैनिटी वैन में घुसी तो मैं देखी की वह यूट्यूब पर कुछ देख रहे थे। वह यूट्यूब देखकर कुछ डांस मूव्स सीखने की कोशिश कर रहे थे। हम जानते हैं कि वह एक ऐसे स्टार हैं जिनको इसके लिए काम करने की जरूरत नहीं है लेकिन वह हर काम करते हैं।’
बता दें कुमकुम भाग्य में मृणाल बुलबुल का किरदार निभाती हैं। कुमकुम भाग्य टेलीविजन का सबसे चर्चित धारावाहिक माना जाता है। जीटीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो को घर-घर पसंद किया जाता है। वहीं मृणाल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बड़े परदे पर फिल्म लव सोनिया से डेब्यू किया था। इसके बाद थैंक्यू में भी नजर आईं थीं। अब वह ऋतिक रोशन जैेस सुपरस्टार के साथ सुपर 30 का हिस्सा बनने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। हाल ही में इसका पैसा गाना रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।