भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ दिवाली से पहले कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं जो उनके फैन्स ग्रुप द्वारा शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में से एक में विराट और अनुष्का पारंपरिक पोशाक में एक दूसरे के काफी करीब खड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में विराट एक दीवार के सामने सूट-बूट में खड़े नजर आ रहे हैं जिस पर डिजाइन्स बनी हुई हैं। इसी तरह की कई तस्वीरें विराट और अनुष्का के फैन पेजों से शेयर की गई हैं। हाल ही में इस खूबसूरत कपल ने एक क्लोदिंग ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया था और अब ये नई तस्वीरें उनके फैन्स के लिए दीवाली ट्रीट की तरह सामने आई हैं।

तस्वीरों में साथ नजर आ रहे विराट और अनुष्का एक दूसरे की आंखों में खोए से नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली जहां मैदान पर अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं वहीं अनुष्का भी पर्दे पर इन दिनों खूब पॉपुलर हो रही हैं। अनुष्का इससे पहले फिल्म फिल्लौरी में एक स्वीट भूतनी की भूमिका निभाती नजर आई थीं और अब वह जल्द ही फिल्म परी में एक हॉरर किरदार प्ले करती नजर आएंगी।

अनुष्का इन दिनों ज्यादातर फिल्में अपने होम प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स से ही कर रही हैं। खास बात यह भी है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बीच में इस तरह की खबरें भी आई थीं कि अनुष्का के होम प्रोडक्शन को फंड देते हैं।

इस आरोप पर अनुष्का काफी भड़क गई थीं और उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया था। अनुष्का ने ओपन लेटर लिखकर अपने विरोधियों की कड़ी निंदा की थी।