हाल ही में दुखद खबर आई थी कि टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के लीड एक्टर करण पटेल की पत्नी अंकिता भर्गव का बेबी मिसकैरेज हो गया है। अंकिता और पति करण के इस दुख की घड़ी में जहां टीवी के अन्य सेलेब्स ने उन्हें धीरज बंधाया वहीं, कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर अंकिता और करण के इस दुख को सेंसिटिवली नहीं लिया। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने करण पटेल के खिलाफ एक ट्वीट किया। फिल्मी बीट के मुताबिक देखने में यह ट्वीट हिना खान के फॉलोअर का था।

इस ट्वीट में बिग बॉस सीजन 11 के एक एपिसोड का वह किस्सा सामने रखा गया था जिसमें करण पटेल ने हिना खान को उनके गलत व्यवहार के लिए घर के अंदज जाकर लताड़ लगाई थी। करण बिग बॉस सीजन 11 के एक स्पेशल एपिसोड में गेस्ट के तौर पर गए थे। इस दौरान हिना खान के फैन्स को हिना के लिए करण द्वारा कही गई बातें बिलकुल भी पसंद नहीं आई थीं।

ऐसे में इस ट्विटर यूजर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए सारी हदें पार कर दी। अपने ट्वीट कमेंट में इस ट्विटर यूजर ने करण और उनकी पत्नी अंकिता के लिए दिल को दुखा देने वाला कमेंट किया। कमेंट में लिखा गया- ‘करण की पत्नी का मिसकैरेज उनके कर्मों की सजा है। करण से कहो कि हिना से माफी मांगे। हिना और उनकी फैमिली से माफी मांगो उन्होंने हिना को पब्लिकली ह्यूमिलेट किया है।’

entertainment,bollywood,Kedarnath, kedarnath wrap up party, Sushant singh Rajput, sara ali khan, Abhishek Kapoor, Simmba,Entertainment

यह कमेंट देखकर अन्य यूजर उस यूजर पर भड़क गए। ऐसे में सबने उसे कमेंट डिलीट करने के लिए कहा। लेकिन यूजर अपनी सफाई देते हुए कहने लगा- ‘मैं नहीं कह रहा कि इसमें गलती बच्चे की है। मेरा प्वॉइंट सिर्फ इतना है कि किसी को रुलाना ठीक नहीं है। अगर आप किसी को रुलाते हो तो आप भी रोते हो।’ ऐसे में इस ट्वीट को देख कर बिग बॉस सीजन 11 के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भड़क उठे। प्रोड्यूसर विकास ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा- ‘कितने बेहुता इंसान हो आप। तुम्हारे ट्वीट्स अल्लाह पर हैं और आप एक मैगजीन के एडिटर भी हैं। कितनी गलत बात की है आपने। आपसे ज्यादा इंसेंसिटेव इंसान मैंने अपनी लाइफ में नहीं देखा। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से निगेटिविटी से घिरी हुई है। इस निगेटिविटी को ही आप फैला रहे हैं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/