एक्ट्रेस विद्या बालन बिग बॉस के घर इस हफ्ते अपनी आने वाली फिल्म कहानी 2 का प्रमोशन करने पहुंची। विद्या ने शो को सेट पर सलमान खान को फिल्म को लेकर ऐसी ऐसी कहानी बताई कि सलमान खान भी चक्कर खा गए। विद्या ने घर के सदस्यों से बात करते हुए उनसे फिल्म की थीम को लेकर कहानी बताई। विद्या इन दिनों इतनी कहानियां बना कर लोगों को सुना रही हैं कि सामने वाले यह समझ ही नहीं पा रहे कि कब वह सच कह रही हैं और कब कहानियां बना रही हैं। हुआ यह कि विद्या ने सलमान से कहा कि जब फिल्म ‘कूली’ के दौरान अमिताभ बच्चन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे तो वह इस खबर को टीवी पर देखती थीं और अपने माता-पिता से कहती थीं कि चाहे जो भी हो, मुझे अमिताभ से मिलवाने हॉस्पिटल ले चलो।
.@vidya_balan & @BeingSalmanKhan recreate #DDLJ and it is super hilarious! #BB10WeekendKaVaar https://t.co/pD8v3ZJFVQ
— ColorsTV (@ColorsTV) November 27, 2016
वह हर दिन तैयार होकर बैठ जाती थीं। सलमान को लगा कि विद्या फिर से कोई कहानी बना रही हैं। वह विद्या की तरफ देखते हैं और काउंट करते हैं कि क्या वाकई विद्या का जन्म उस वक्त हुआ था जब बिग बी के साथ यह हादसा हुआ और अगर विद्या का जन्म हुआ था तो उनकी उम्र कितनी रही होगी? विद्या भी सलमान को दुविधा में डाल कर मजे लेती हैं और अंत में वह बताती हैं कि यह कोई कहानी नहीं है। बाद में विद्या ने बताया कि वास्तव में वह ऐसा करती थीं और उन्होंने यह बात अमिताभ को बताई भी है। इसके बाद विद्या और सलमान ने मिलकर फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे। के सीन को रिक्रिएट किया। हालांकि शाहरुख अब तक बिग बॉस के घर में नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनके पुतले से ही दूसरी सलमान ने काम चला लिया इससे पहले जब डियर जिंदगी का प्रमोशन करने आलिया पहुंची थी तब भी सलमान ने शाहरुख को पोस्टर से ही काम चला लिया था। इस दौरान सलमान ने शाहरुख की नकल उतारते हुए भी नजर आए। इस हफ्ते हुई चार वाइल्ड कार्ड एंट्री के चलते राहुल, गौरव, मनवीर और नितिभा खतरे में हैं और इस हफ्ते बाहर हो सकते हैं।
4 Wildcard entries to shake up things in the @BiggBoss house! Tune in tonight at 9PM! #BB10WeekendKaVaar https://t.co/aj53mIy7ur
— ColorsTV (@ColorsTV) November 27, 2016