इंडिया के मशहूर डांस ग्रुप ‘वी अनबीटेबल’ ने देश का नाम रौशन करते हुए अमेरिका गॉट टैलेंट शो द चैंपियन सीजन 2 में फतेह हांसिल की है। इस खिताब का वी अनबीटेबल के लिए क्या महत्व है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। कि वो शो में दूसरी बार हिस्सा ले रहे हैं इससे पहले साल 2019 में वो अमेरिका गॉट टैलेंट शो में चौथा पायदान प्राप्त कर पाए थे। लेकिन इस साल जैसे ही शो के एंकर ने वी अनबीटेबल को शो का विजेता घोषित किया उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और 29 लोगों का ये डांस ग्रुप रोने लगा। वहीं शो के सभी जजेज और प्रतिस्पर्धित सदस्यों ने उन्हें खड़े हो कर बधाई दी।
अमेरिका गॉट टैलेंट में आने से पहले वी अनबीटेबल ने डांस प्लस 4 और इंडिया बनेगा जैसे शोज में पर्फोर्म करके भारत में पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसे में अमेरिका गॉट टेलेंट जैसे बड़े मंच पर अपना लोहा मनवाना वाकई में काबिले तारीफ हैं। वी अनबीटेबल की बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी तारीफें कर चुके हैं। हाल ही में इस डांसिंग ग्रुप के अमेरिका गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचने के बाद मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके उन्हें फाइनल राउंड तक पहुंचने के लिए बधाई दी थी।
रणवीर वीडियो के जरिए ग्रुप के सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए कहा था ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ के फिनाले में अपनी जगह बना ली है, यह बेमिसाल है। मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, दुनिया के मंच पर आपने जो कुछ भी हांसिल किया है वो काबिले तारीफ है। दुनिया के इतने बड़े मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफोर्म किया है, आपने ना सिर्फ आपके चाहने वालों का बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है।
सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि अमेरिका गॉट टैलेंट के जज Howie Mandel ने भी वी अनबीटेबल का एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘ये लाजवाब एक्ट है ये शो जीत सकते हैं, ऐसा किसी भी टैलेंट शो में स्टेज पर आज तक नहीं हुआ है। वी अनबीटेबल में बहुत प्रतिभा और निष्ठा है, जो किसी भी ग्रुप के लिए जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि वह जीतेंगे।
