Nach Baliye: Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया छोटे पर्दे की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। आने वाले दिनों में दर्शक अपनी पसंदीदा वैम्प को रियलिटी शो नच बलिए 9 में देख हैं। डांस रियलिटी शो नच बलिए में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग डांस का जलवा दिखाएंगी। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने वाले उर्वशी और अनुज निजी कारणों की वजह से अलग हो गए थे। लेकिन फैंस एक बार फिर से इन दोनों को साथ देख सकेंगे। बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार इंटरव्यू में जब उर्वशी से अनुज के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “किसी रिश्ते के एक बार खत्म हो जाने के बाद उसे दोहराया नहीं जा सकता है। एक नया रिश्ता शुरू करना उससे ज्यादा बेहतर है। मेरे हिसाब से एक रिश्ते में रह चुके दो लोग अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं।”
इस बारे उर्वशी ने आगे कहा, “उन्हें इसमें कुछ बुरा नहीं दिखता। जिंदगी में मूव ऑन करना बेहद जरूरी है। अब मैं कोई छोटी बच्ची नहीं हूं और मैच्योर लोग पुराने झगड़े याद नहीं रखते। जिंदगी में आगे बढ़ने में ही असली खुशी है।” उर्वशी के बयान ने यह साफ कर दिया है कि वो नच बलिए में बस खुद से मतलब रखने वाली हैं। वो कहती हैं, “मैं अपने एक्स के साथ शो में आ जरूर रही हूं पर इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि मैं अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे रही हूं। और यह बात लोगों को भी समझ में आनी चाहिए कि मैं जिंदगी को अलग तरह से जीती हूं।” 2011 में उर्वशी और अनुज के रिलेशनशिप में होने की खबरें चर्चा में थीं। हालांकि, दोनों ने कभी भी मीडिया के सामने इस बात की पुष्टि नहीं की और खुद को हमेशा अच्छे दोस्त की श्रेणी में ही रखा।
आपको बता दें कि ‘नच बलिए 9’ अपने पुराने सीजन से ज्यादा बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस बार शो का कॉन्सेप्ट ढेर सारे ट्विस्ट से भरपूर है। इस बार शो में रियल कपल्स के साथ-साथ एक्स कपल्स का मसाला भी मिलने वाला है। शो में एक्स कपल्स को एक साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते हुए देखने के लिए दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसी हफ्ते शो का प्रीमियर भी होने वाला है।

