इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद झलक दिखला के दसवें सीजन में नजर आने वाली हैं। खास बात ये है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड और ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ‘झलक दिखला जा’ की ओर से बिग बैश लॉन्च पार्टी दी गई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट पहुंचे। उर्फी जावेद और पारस कलनावत भी इस पार्टी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि पार्टी में दोनों ने बीच बहसबाजी हो गई।
एक दूसरे के पास्ट का हिस्सा होने के कारण ये दोनों के लिए जरा अजीब था, हालांकि ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कि झलक दिखला जा 10 बिग लॉन्च पार्टी में उर्फी जावेद और पारस कलनावत एक-दूसरे के साथ हाई-हेलो किया और नॉर्मल रहने की कोशिश की। लेकिन कुछ समय के बाद उनके बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि अगर झलक दिखला जा की टीम ने दोनों की इस लड़ाई में हस्तक्षेप नहीं किया होता और तो मामला और बढ़ सकता था।
आपको बता दें कि उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने कुछ साल पहले एक दूसरे को डेट किया था। एक समय था जब दोनों एक-दूसरे से प्यार किया करते थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। उर्फी ने बहुत पहले इसपर कहा था कि ये बचपन की गलती थी क्योंकि उस समय हम दोनों बहुत छोटे थे। पारस और उर्फी ने मेरी दुर्गा में अभिनय किया। जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे।
बता दें कि पारस कलनावत हाल ही में अनुपमा सीरियल से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ‘झलक दिखला जा’ के कारण उन्हें शो से निकलना पड़ा। मेकर्स की मानें तो उन्होंने इस डांस रिएलिटी शो के बारे में किसी को बताया नहीं था, जो कॉन्ट्रेक्ट के खिलाफ है। इसी कारण शो के साथ पारस का कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
शो से निकलने के बाद पारस ने शो के कलाकारों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि सीनियर कलाकार के कारण उनको शो से निकाला गया है। वहीं अनुपमा उर्फ रूपाली गांगूली पर भी उनका गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि शो से निकलने के बाद रूपाली ने उन्हें एक बार फोन करके नहीं पूछा।
पारस के कारण उर्फी ने ठुकराया शो का ऑफर
पारस के इन बयानों के बीच उर्फी जावेद ने बताया उन्हें ‘अनुपमा’ शो ऑफर हुआ था, लेकिन क्योंकि पारस उसका हिस्सा थे तो उन्होंने ये शो करने से मना कर दिया था। जिसपर पारस ने कहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।