इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Jawed) सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले रिएलिटी शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं। जी हां! उर्फी जावेद सनी लियोनी के शो एमटीवी स्पिल्ट्सविला (MTV Splitsvilla-14) में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। बता दें कि ये इस शो का 14वां सीजन है और ये पहली बार हो रहा है कि कोई इतना मशहूर एक्टर शो का हिस्सा बन रहा है। उर्फी जावेद के फैशन और कपड़ों की तरह उनकी बातें भी काफी ब्लंट होती हैं। ऐसे में ये शो और भी चर्चा में रहने वाला है।

धमाकेदार तरीके से उर्फी ने की एंट्री

एमटीवी स्पिल्ट्सविला (MTV Splitsvilla-14)के इंस्टाग्राम पेज पर इसका प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सभी लड़कियां खड़ी हैं और इसी बीच उर्फी जावेद की एंट्री होती है। उर्फी हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद सीपियों से बनी टू पीस शॉर्ट ड्रेस पहनी है। जैसे ही लड़कियां देखती हैं कि सामने से उर्फी जावेद आ रही हैं वो हैरान हो जाती हैं। एक कंटेस्टेंट कहती हैं,”ओ माई गॉड उर्फी।”

प्रोमो में उर्फी जावेद का भी एक पार्ट है, जिसमें वो कह रही हैं,”हाई मैं उर्फी जावेद। आपने मुझे एक्सपेक्ट नहीं किया होगा न? पर अब मैं आ रही हूं, मैं क्या बॉम्ब लेके आ रही हूं, मैं खुद ही पटाखा हूं यार! मुझे नहीं पता मैं कब कहां फट सकती हूं।”

शो में लड़कियों को अकसर एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा जाता है और अब जब उर्फी जावेश इस शो का हिस्सा बन गई हैं तो मजा दोगना होने वाला है। पहले एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पहले दिन ही उर्फी जावेद और साक्षी द्विवेदी के बीच कैट फाइट हो रही है।

जाते ही भिड़ गईं उर्फी जावेद

वीडियो में साक्षी उर्फी को लेकर कुछ पर्सनल कमेंट करती दिख रही हैं और हमेशा की तरह उर्फी ने भी करारा जवाब दिया। उर्फी ने साक्षी से कहा,”मैं तुम्हें जानती हूं साक्षी द्विवेदी, 1 मिलियन फॉलोवर्स, 7 हजार लाइक्स, जा जाकर अपना मुंह देख। अगर पर्सनल कमेंट किया तो….”

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि उर्फी (Urfi Jawed)किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनी हों। इससे पहले भी वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)में नजर आई थीं। हालांकि उर्फी ज्यादा दिनों तक शो में नहीं टिक पाई थीं, लेकिन उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।