इंटरनेट सेंसेशन और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने गणेश चतुर्थी से ठीक पहले एक वीडियो जारी किया है। इसमें वो गणेश वंदना करती नजर आ रही हैं। अक्सर अतरंगी कपड़ों में दिखने वालीं उर्फी ने गणेश चतुर्थी का ये वीडियो सलवार सूट पहनकर बनाया है। इस वजह से फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अक्सर एक्ट्रेस, अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो जाती हैं।
गणेश भक्ति में डूबी उर्फी जावेद ने वीडियो में सफेद और लाल फ्लोरल प्रिंट का सूट पहना है और वो ‘श्री गणेश धीमहि’ गा रही हैं। सलवार सूट के साथ उर्फी ने दुपट्टा भी कैरी है और वो एकदम देशी, एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा है,”गणपति बप्पा मोरया! ये मेरा इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन नहीं है। जिसे जज बनना है वो कोर्ट जाए। मैं जानती हूं कि मैं गा नहीं सकती।”
यूजर्स उनके वीडियो पर लिख रहे हैं कि बहुत खूबसूरत लग रही हो, ऐसा ही फैशन फॉलो किया करो। वहीं किसी ने लिखा कि उर्फी प्योर सोल हैं और हम उनसे प्यार करते हैं। तमाम यूजर्स ने उर्फी के लुक और खूबसूरती की तारीफ की।
बता दें कि उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो ऐसी चीजों से बने कपड़े पहने नजर आती हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता। कभी वो कांच की ड्रेस पहने नजर आती हैं, तो कभी ब्लेड से बनी। कभी वो जंजीर लपेटे दिखती हैं तो कभी इलेक्ट्रिक वायर। इसके लिए उर्फी को तमाम हेटर्स का भी सामना करना पड़ता है।
पिछले दिनों उर्फी शरीर पर कपड़ों की जगह चांदी का वर्क चिपकाए दिखी थीं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो टॉपलेस होकर खुद को चांदी के वर्क से ढंककर अलग-अलग पोज में नजर आईं।
उनकी क्रिएटिविटी देखकर लोग हमेशा ही हैरान रह जाते हैं, लेकिन इस बार लोग उनकी बोल्डनेस से परेशान हो गए और उन्हें अजीबो-गरीब कमेंट करने लगे। उर्फी ने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा था, ‘इल्यूमिनेटिंग…इसके लिए चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया।