रिएलिटी शो ‘बिग-बॉस’ में आज यानी रविवार को सलमान खान शो के सीजन 11 का पहले ‘वीकेंड का वार’ का दूसरा दिन लाए। कल यानी शनिवार को सलमान खान ने सारे घर सदस्यों की अच्छे से खबर ली थी। कल सलमान ने प्रियंक को निष्कासित किया, इसके चलते हिना खान ने भी कहा कि प्रियंक के साथ वह भी बाहर जाएंगी यह सही नहीं है। वहीं सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट की हरकतों को बर्दाश्त के बाहर बताया।

तो दूसरी तरफ जुबैर को लेकर तो सलमान इतने खफा थे कि इस दौरान जुबैर का नाम तक सामने आते ही सलमान का चेहरा गुस्से से लाल हो रहा था। अब सलमान ने जुबैर की हरकतों के चलते उन्हें इतनी बुरी तरह से हड़काया कि उन्होंने बात दिल पर ले ली। इस दौरान जुबैर ने बहुत सारी दवाइयां एक साथ खा लीं, जो उन्हें रिएक्ट कर गईं। इसके बाद जुबैर को डॉक्टर्स के पास लेकर जाया गया। वहीं इस बार सलमान ने जुबैर को ही घर से बाहर निकाला। दरअसल जुबैर को सबसे कम वोट मिले थे।

Here’s Updates of Bigg Boss 11, Episode 7, 8th October 2017

वहीं बात करें कि इस दौरान घर के अंदर और क्या-क्या हुआ तो बता दें,  प्रियंक के घर से जाने के बाद आकाश, अर्शी और शिल्पा ने खुशी के मारे हल्ला करना शुरू कर दिया। जबकि प्रियंक आखिरी बार सबसे मिलकर गए और कहा कि जो हुआ बस अब जाने दो। इसके बाद सलमान ने घर वालों के सामने शिल्पा, आकाश और अर्शी से सवाल पूछा कि आप इतना उछल क्यों रहे थे। सलमान इस बात पर नाराज हुए क्योंकि उन्होंने कहा ‘जबकि प्रियंक सबसे मिलकर गए वह भी अच्छे से।’

सलमान ने इसके बाद घर के एक नए खेल से सबको रू-ब-रू करवाया। यह था ‘अखाड़ा’, जिसमें सलमान ने इसमें खेल के नियम बताए। सलमान ने कहा कि इसमें पहले राउंड में दो लोगों के बीच ये मुकाबला होगा जिसमें सबसे पहले उन्हें जुबान से लड़ना होगा। सबसे पहले इस गेम को खेलने पहले अर्शी खान और सपना चौधरी आई हैं।

सलमान ने बताया कि इस गेम में वह जीतेगा जिसे घर वालों की सबसे ज्यादा ‘विसल (सीटियां)’ मिलेंगी। इस दौरान पहले राउंड में घर वालों की सबसे ज्यादा सीटियां सपना के लिए बजीं। इसके बाद दोनों के बीच हुआ दूसरे राउंड का मुकाबला, जिसमें सपना और अर्शी दोनों को बड़े-बड़े हेटर्स दिए गए। इस राउंड में भी अर्शी हारीं और सपना जीतीं क्योंकि, सपना ने डिफेंस किया और अर्शी ने मारने में एनर्जी वेस्ट की। वहीं तीसरे राउंड में भी सपना जीतीं। इस बार तीसरे राउंड में दोनों को आंख में पट्टी बांधकर लड़ना था।

वापिस घर आने के बाद अर्शी इस हार को डायजेस्ट नहीं कर पाईं और पूरे घर में चिल्ला-चिल्ला कर सबको कहने लगीं, ‘तुमने मेरे लिए सीटी नहीं बजाई ना?’ इसके बाद अर्शी ने गुस्से में माइक उतार दिया और कहा, ‘सलमान हमेशा मुझे ही गलत कहते हैं, दूसरों की साइड लेते हैं।’ वहीं शिल्पा ने अर्शी से कहा कि तुम ये क्या हरकत कर रही हो, साइको मत बनो। शिल्पा ने अर्शी को ये सब करने से रोका लेकिन अर्शी नहीं मानीं। इसके बाद शिल्पा अर्शी से नाराज हो गईं, उन्होंने कहा कि अगर उसने माइक नहीं उठाया तो वह अर्शी से बात हीं करेंगीं।

इधर, घर से बाहर सलमान से मिलने बिग-बॉस की ‘मिसिज बिग-बॉस’ भी आईं। वहीं करवा चौथ के मौके पर मिसिज बिग-बॉस ने सलमान को चांद बना कर उन्हें छलनी से देखा और सलमान के हाथों से पानी पिया।

इसके अलावा आज घर में बहुत ही खास मेहमान भी आए हैं। जी हां, जल्द ही सिनेमा घरों में फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ आ रही है। वहीं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आज बिग-बॉस के घर पर अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, कुनाल खेमू और डायरेक्टर रोहित शेट्टी आए हैं।

इस दौरान रोहित शेट्टी, अजय देवगन और सलमान खान के साथ एक मजेदार गेम खिलते हैं। वहीं घर के बाकी सदस्यों को तंग करने गोलमाल की पूरी टीम घर के अंदर एंटर होती है। फिल्म स्टार्स को घर के अंदर देख कर पहले तो कंटेस्टेंट बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहती है। इस दौरान घर वालों को पता चलता है कि ये एक्टर्स उनके लिए कुछ अजीबो-गरीब तोहफे लेकर आए हैं। इन तोहफों में सबसे पहले कुनाल खेमू, हितेन तेजवानी को एक खिलौना ‘माइक’ गिफ्ट में देते हैं। साथ में वह हितेन से कहते हैं कि आपके खयालात अच्छे हैं लेकिन आप बोलेंगे तभी लोगों को सुनाई देंगे। यानि वह उन्हें घर में ज्यादा बोलने के लिए उकसाते हैं।

इधर, श्रेयस तलपड़े विकास को रस्सी गिफ्ट करते हैं और उनसे कहते हैं कि आपका एक साथी तो बाहर जा चुका है, अगर आप घर में बने रहना चाहते हैं तो हाथों पर काबू रखिए।
इसके बाद परिणीति चोपड़ा अर्शी खान को भद्दे कमेंट्स करते हुए उन्हें एक स्टोल और माउथ वॉश गिफ्ट करती हैं। वहीं परिणीति अर्शी को कहती हैं कि इससे आपकी जबान साफ होगी।

श्रेयस पुनीश के बार-बार पाला बदलने की आदत पर तंज कसते हुए उन्हें एक थाली और बैंगन गिफ्ट करते हैं। तुषार कपूर बेनाफ्शा को वेक-अप का एक बोर्ड देते हैं और उन्हें कहते हैं कि सुबह अलार्म बजने पर तो आप उठ जाती हैं लेकिन बाकी वक्त कब उठेंगी।

घर से बाहर आने के बाद परिणीति से सलमान ने पूछा कि अंदर जाकर आपको कैसा लगा। तो परिणीति बोलीं, ‘इस घर में कई लोग सेंटी हैं तो कुछ लोग मेंटल हैं’। बता दें, कि सारे स्टार्स को यह कार्य दिया हुआ था सब लोग बिग-बॉस के घर जाएंगे। वहीं वह सबके लिए कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर जाएंगे। इस दौरान घर वाले स्टार्स को देख कर कुछ रिएक्ट नहीं केरेंगे चुप-चाप सब कुछ सुनते रहेंगे।

घर वालों के लिए इस दौरान एपीफीजी कॉल पर सवाल आया जिसमें पुनीश से पूछा गया कि वह घर के अंदर आते ही भीगी बिल्ली क्यों बन गए। सवाल का जवाब देते हुए पुनीश ने कहा कि घर के अंदर आते ही उनकी लड़ाई जूबैर से हो गई थी। वहीं पटना के कॉलर ने अर्शी को कहा कि वह अच्छा खेल रही हैं। इस बीच सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा ‘लो’। वहीं कॉलर ने कहा कि अर्शी आप हिना से लड़ना अवॉइड करें। इसके बाद हिना ने कहा कि अब हम दोनों की दोस्ती हो गई है। अर्शी ने माफी मांग ली है।

वहीं बारी आई इस हफ्ते के एलिमिनेशन की जिसमें सलमान ने जुबैर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि जुबैर पहले ही घर से बाह जा चुके थे। जुबैर ने बहुत सारी दवाइयां गुस्से में खाली थीं क्योंकि सलमान ने उन्हें बहुत लताड़ा था इसके बाद उन्हें डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया।

https://www.jansatta.com/entertainment/