Ridhi Dogra: टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आएंगी। रिद्धि ने इसके लिए कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिद्धी डोगरा से बिग बॉस के मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि रिद्धी डोगरा ने इस शो का हिस्सा बनने के लिया अपनी हामी भी भर दी है। रिपोर्ट्स की माने तो रिद्धि ‘बिग बॉस 13’ में धमाकेदार एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें पिछले कुछ समय में रिद्धि डोगरा पति राकेश बापट संग तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। दोनों करीब 7 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। इस दौरान आपस में नहीं बन पाने के कारण दोनों ने सात साल के रिश्ते को तोड़ अलग हो गए। दोनों का डिवोर्स मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो रिद्धि के आलावा बिग बॉस 13 में हिस्स लेने वाले जिन कलाकारों के नामों का खुलासा हुआ है, उनमें कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव, सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी, देवोलीना भट्टाचार्य, टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक सहित कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही शो के प्रतिभागी के तौर पर दंगल फेम जायरा वसीम का भी नाम सामने आ रहा है। जायरा ने हाल ही में बॉलीवुड से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं। बिग बॉस के तेरहवें सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे। मालूम हो कि बार बिग बॉस 13 सितंबर के महीने में प्रसारित किया जाएगा। हाल ही में शो से जुड़ी मीडिया में खबर आई थी कि इस बार शो में कोई आम आदमी नजर नहीं आएगा बल्कि मौजूदा सीजन में सिर्फ सिलेब्स ही दिखाई देंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)