टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) जल्द ही मां बनने वाली हैं। पूजा अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पूजा ने बताया कि वह पहले बच्चे के होने बाद पारंपरिक तरीके से शादी करेंगी। पूजा बनर्जी ने इस साल अप्रैल में अपने दोस्त और टीवी के मशहूर एक्टर कुणाल वर्मा से शादी की थी। पूजा और कुणाल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए पूजा बनर्जी ने कहा, ‘हां, कुणाल और मैं इस नए और खूबसूरत पल को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। मैं इस वक्त काफी खुश हूं और अपने निजी समय का आनंद ले रही हूं। यहां तक कि मैं अप्रैल महीने से अपने अपार्टमेंट से बाहर तक नहीं निकली हूं। मैं प्रेग्नेंसी के दौरान काम करना चाहती थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते मैंने यह महसूस किया कि इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है। जिसके चलते मैंने घर पर रहने का फैसला किया।’
पूजा बनर्जी ने आगे कहा, ‘मैंने अगले साल काम पर लौटने का प्लान बनाया है। उम्मीद है कि तब तक कोरोना वायरस का खत्म हो जाएगा। शादी को लेकर हमारे बहुत सारे सपने थे, लेकिन कोरोना महामारी ने सबकुछ बदल दिया। यहां तक कि मेरी मां जो कोलकाता में रहती हैं वह भी हमारी कोर्ट मैरिज में शामिल नहीं हो सकी थीं। बच्चे के आने के बाद मैं कुणाल के साथ फेरे लेना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि तब मेरी मां इसमें शामिल हो सकेंगी।’
बता दें कि पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा के साथ इस साल फरवरी में कोर्ट मैरिज की थी। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूजा और कुणाल ने डेढ़ महीना पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। पूजा बनर्जी को टीवी के फेमस शो तुझ संग प्रीत लगाई सजना, द कपिल शर्मा शो, देवों के देव महादेव में देखा गया है। देवों के देव महादेव में पूजा ने माता पार्वती का किरदार निभाया था। इस किरदार के जरिए पूजा को काफी पहचान मिली और वह घर-घर में फेमस हो गईं।
