Chhavi Mittal: दूसरी बार मां बनी टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी डिलीवरी के अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपने पोस्ट के जरिए बताती रही हैं कि डिलीवरी के दौरान वह किन-किन हालातों का सामना किया। इसके साथ ही मित्तल ने पोस्ट में डॉक्टर्स के कई हरकतों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। मित्तल ने इंस्टा पर अपने एक लंबे पोस्ट में लिखा है कि, ‘डिलीवरी के दौरान उनके पति को ऑपरेशन थिएटर में नहीं जाने दिया गया था। मेरे छोड़कर चले जाने की धमकी के बाद उन्हें अंदर आने दिया गया। इसके साथ ही छवि ने यह भी लिखा है कि जब डिलीवरी हो रही थी उस दौरान डॉक्टर्स काफी हंस रहे थे।’

इसके साथ ही छवि ने यह भी लिखा है- ‘बिना मुझसे पूछे ही डॉक्टर ने ड्रग्स का इंजेक्शन दे दिया था। मैं अपने बच्चे को छूना चाहती थी। उसे दूध पिलाना चाहती थी लेकिन मुझे इंजेक्शन देकर सुला दिया गया था। सुबह जब होश आया तो मैं काफी चिल्ला रही थी। मैं अपने पति और बच्चे के बारे में बार-बार पूछ रही थी।’

पोस्ट में छवि ने डॉक्टर्स के इस रवैये को लेकर सवाल पूछे हैं कि, ‘मुझे जल्दीबाजी में दवा क्यों दी गई। ऑपरेशन थिएटर में ना जाने का कोई प्रोटोकॉल नहीं था तो मेरे पति को बाहर ही क्यों रोक दिया गया। अंदर क्यों नहीं जाने दिया गया। जब मेरी एनएसटी सामान्य थी तो सर्जरी करने के लिए डॉक्टर इतनी जल्दी में क्यों थे? डिलीवरी के तुरंत बाद मुझे नींद की दवा क्यों दी गई? मेरे साथ अपने जीवन के सबसे कमजोर क्षण में एक महिला, एक माँ की तरह व्यवहार क्यों नहीं किया गया!’

बता दें कि अपनी डिलीवरी की भयावह कहानी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद लोग छवि के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की लोग कामना कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग यह भी कह रहे हैं कि आपको उस डॉक्टर्स से सवाल जरूर करने चाहिए। आखिर ऐसा क्यों किए। छवि के पोस्ट पर 18 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)