Beyhadh 2, Jennifer Winget: जेनिफर विंगेट (jennifer winget) एक बार फिर ‘माया’ के किरदार से बेहद 2 में वापसी करने जा रही हैं। LSD प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस थ्रिलर ड्रामा बेहद 2 (Beyhadh 2) के ट्रेलर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। ट्रेलर में जेनिफर उर्फ माया डरावने अंदाज में नजर आ रही है जिसे देखकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बनी हुई है।

जेनिफर के बारे में बात करते हुए पहली बार शो में नजर आने वाले एक्टर रजत ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने बेहद का पहला सीजन देखा है। बेहद में जेनिफर ने शानदार अभिनय किया था और मुझे शो में वो काफी पसंद आईं थीं। रजत ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा था कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें जेनिफर के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

रजत ने कहा कि जब वो शो के लिए पहला शॉट शूट कर रहे थे तब जेनिफर उनके सामने खड़ी थीं इस दौरान वो काफी शांत थी और मेरे शॉट से पहले मुझे रिलेक्स करने की कोशिश कर रही थीं। मैं जेनिफर की एक्टिंग का दीवाना हूं जिसके चलते मुझे उनसे काफी डर लग रहा था और मैं वास्तव में उनको अपने सामने खड़ा देखा कांप रहा था। जेनफिर के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने जैसा था और मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता कि जब मैंने उनके साथ शूटिंग की तो मैं कितना ज्यादा डरा हुआ था।

https://www.youtube.com/watch?v=ttKOJliykgk

मालूम हो कि बेहद के पहले सीजन में जेनिफर अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदें पार करती हुई नजर आई थी। लेकिन इस बार शो में माया का किरदार मिस्ट्री से भरा हुआ होने वाला है। माया बेहद 2 में एक लेखक की भूमिका में नजर आएगी। कहानी में शुरुआत में वो बहुत मासूम होगी लेकिन अचानक उसकी परिस्थित बदलेगी और उसका रूप बदलता हुआ नजर आएगा। ऐसे में विकराल रुप में माया नफरत की सारी हदें पार करती दिखेगी।

बता दें कि 2 दिसंबर से प्रसारित होने वाले इस शो में जेनिफर के साथ बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आशीष शो में मृत्युंजय रॉय यानी MJ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।