टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। अब इस पूरे मामले पर नया खुलासा करते हुए मनमीत के 6 साल से करीबी दोस्त रहे मंजीत ने एक बातचीत में बताया कि ‘चार दिन पहले मनमीत के एक दोस्त ने भी फांसी लगाकर सुसाइड किया था। मनमीत की तरह उनके सुसाइड का कारण भी आर्थिक तंगी ही थी। मंजीत के मुताबिक दोनों ने कुछ वक्त पहले विदेश यात्रा के लिए लोन लिया था, जिसे वो आर्थिक तंगी के कारण चुका नहीं पा रहे थे।’
मंजीत ने आगे बताया, एक दिन पहले ही उनकी मनमीत से बात फोन पर बात हुई थी और तब वो ठीक लग रहे थे, ऐसा लग नहीं रहा था कि वो इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं। मंजीत ने बताया ‘मनमीत अपनी तमाम परेशानियां मुझसे शेयर करता था। उसने मुझे बताया था कि इन दिनों वो काम न मिलने से परेशान है, क्योंकि उसके पास अपने घर का किराया देने के भी पैसे नहीं बचे हैं। बकौल मंजीत, ‘मनमीत एक ज़िंदा दिल इंसान था और हर समस्या का मुस्कुरा कर सामना करता था।’
वहीं इससे पहले मंजीत ने बताया था कि आत्महत्या वाली शाम को मनमीत कमरे में गए और खुद को अंदर से बंद कर लिया। मंजीत के मुताबिक उस वक्त मनमीत की पत्नी किचन में खाना बना रही थीं। तभी उनको कुर्सी की आवाज सुनाई दी और वो भागकर कमरे में गईं जहां मनमीत फंदे से लटके मिले। मंजीत के मुताबिक मनमीत की पत्नी मदद के लिए काफी चिल्लाईं। पड़ोसी आए भी लेकिन कोरोना के डर से किसी ने बॉडी को हाथ नहीं लगाया। इस दौरान मनमीत की पत्नी लोगों को बार-बार ये बतातीं रही कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है फिर भी लोग मदद की बजाय वीडियो बनाने में मशगूल थे।
बता दें मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह अपने घर का किराया भी दे सकें। इन सब परिस्थितियों के कारण वे डिप्रेशन में चले गए थे। इसी कारण आखिर में उन्होंने नवी मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उनकी मौत पर एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया।

