कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगातार दो दिन में दो झटके लगे हैं। छोटे पर्दे के 32 वर्षीय एक्टर मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन के चलते काफी परेशान थे और पहले से ही कर्ज में डूबे हुए थे। आर्थिक तंगी की वजह से वह काफी डिप्रेशन में भी थे और रही सही कसर इस लॉकडाउन ने पूरी कर दी। जब उन्हें कोई भी छोटा-मोटा काम तक मिलना बंद हो गया, तब एक्टर पर परेशानी और तनाव हद से ज्यादा हावी हो गया। जिस वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया। उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह अपने घर का किराया भी देने में असमर्थ थे और इसी बात के चलते वह डिप्रेशन के शिकार भी हुए थे।
वहीं इससे पहले टीवी एक्टर सचिन कुमार की कार्डियक अरेस्ट से निधन की खबर सामने आई थी। मनमीत कुछ टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके थे। वो सब टीवी के शो ‘आदत से मजबूर’ और एंड टीवी के शो ‘कुलदीपक’ में नजर आ चुके थे। मनमीत, नवी मुंबई के खारघर इलाके में एक छोटे से फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रह कर जीवन व्यतीत कर रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे डिप्रेशन की वजह से मनमीत ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मनमीत ग्रेवाल ने कुछ सीरियल्स में काम करने के साथ-साथ कई ऐड फिल्मों में भी काम किया था और वो आठ एपिसोड वाले एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे थे जिसमें वो तीन एपिसोड्स में भी नजर आने वाले थे। इसके अलावा कई एक्टिंग स्कूल्स में एक फैक्लटी के तौर पर भी पढ़ाते थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद था और उनका डिप्रेशन लगातार बढ़ रहा था।
लेकिन किसी कलाकार द्वारा उठाया गया यह कोई पहला कदम नहीं है। इससे पहले भी कई स्टार्स आत्महत्या कर चुके हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बांद्रा स्थित अपने घर में टीवी के पॉपुलर एक्टर कुशल पंजाबी की लाश लटकती हुई मिली थी। उनकी बॉडी के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। इससे पहले टीवी सीरियल बालिका वधु की एक्ट्रेस प्रत्युशा बनर्जी ने साल 2016 में सुसाइड कर लिया था।