टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी टीवी की दुनिया की उन चुनिंदा एक्ट्रेसिस में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर अपने पति का एक वीडियो शेयर किया। जिसके बाद ट्रोलर्स काम्या के पीछे पड़ गए। दरअसल काम्या ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनके पति अपने बच्चों को किसी पार्किंग एरिया में नहलाते दिख रहे हैं। इस फैमिली वीडियो को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा, ‘अगर आप लॉकडाउन में बच्चों को व्यस्त और खुश रखना चाहते हैं तो उनसे अपनी कार की साफ करवा लिजिए। वैसे यहां गाड़ी से ज्यादा तो बच्चे धुल रहे हैं।’
काम्या के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पानी बर्बाद करने के लिए ट्रोल करने लगे। लेकिन काम्या हमेशा ही सोशल मीडिया पर हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नजर आती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। पानी बर्बाद करने के आरोप पर एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा,’भाईयों और बहनों 2 बाल्टी पानी में मेरी कार और दोनों बच्चे नहा लिए हैं। ये बात जानने के बाद आप लोग हिसाब लगाइए। अगर आपका हिसाब कमजोर है तो एक काम कर लेना कि घर पर ही रहना… पानी का पता नहीं लेकिन घर पर रह कर आप लोग देश तो बचा ही लेंगे। नमस्ते।
काम्या के इस जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर बेवजह उन पर कोई निशाना साधने की कोशिश करेगा, तो वो चुप नहीं बैठेंगी और अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती रहेंगी। उनके इस जवाब पर कई यूजर्स उनकी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं और हाल ही में उन्होंने शलभ डांग से दूसरी शादी की है।चु
बता दें इस वक्त कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज अपने-अपने घरों में कैद होने के बाद अलग-अलग तरह की एक्टिविटी के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। काम्या के इस वीडियो को देख कर साफ लग रहा है कि वो लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं।

