Tujhse Hai Raabta 25 July Episode: जी टीवी का ‘शो तुझसे है राब्ता’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण लोगों के बीच पॉपुलर है। अब शो के मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकार रखने के लिए शो में रोमांचक मोड़ लेकर आए हैं। बीते दिनों शो में आपने देखा कि मोक्ष की कस्टडी मिल जाने से कल्याणी और मल्हार के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। वहीं एक्सीडेंट के कारण अर्थव की हालत किसी पांच साल के लड़के के बराबर हो गई है।
तुझसे है राब्ता के बीते एपिसोड में दिखाया जाता है कि मुग्धा अथर्व की हालत के बारे में कल्याणी और मल्हार को बताती है। मुग्धा कहती है कि अभी वह लोग अर्थव को उसके गुनाहों की सजा नहीं दे सकते हैं क्योंकि उसकी हालत बच्चे की तरह है। यह बात सुनकर मल्हार गुस्सा हो जाता है और अर्थव पर चिल्लाता है। जिसके कारण अर्थव डर जाता है। वहीं दूसरी ओर अर्थव मल्हार घर वालों के सामने कल्याणी को मां-मां कहकर पुकारने लगता है। पल्लवी सभी से कहती है कि जरूर अथर्व की मानसिक हालत के कारण ऐसा हो रहा है। अर्थव की मानसिक हालत से परेशान होकर मल्हार-कल्याणी उसे डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला लेते हैं।
अर्थव की मानसिक हालत का पता लगाने के लिए मल्हार-कल्याणी एक प्लान बनाते हैं। अर्थव को आग से डर लगता है इस बात का फायदा उठाकर वह उसे आग के गोले के बीच छोड़ देते हैं। मल्हार कहता है कि इसे आग से डर लगता है, अब यह सच बोलेगा। वहीं शो के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मल्हार अर्थव को हिप्नोटाइज करने की कोशिश करेगा। हालांकि अर्थव की जगह कल्याणी हिप्नोटाइज हो जाएगी और बच्चों जैसी हरकतें करने लगेगी। कल्याणी हिप्नोटाइज होकर अर्थव बन जाती है।
https://www.instagram.com/p/B0ToFsBB7Q5/
अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि कल्याणी को ठीक करने के लिए क्या करेगा मल्हार? क्या अर्थव कल्याणी और मल्हार को दे रहा धोखा? जानने के लिए पढ़े रहें जनसत्ता.कॉम।

