शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की राह फैंस लंबे समय से देख रहे हैं। जहां आए दिन सोशल मीडिया पर दया बेन को लेकर सवाल पूछे जाते हैं कि दिशा वकानी शो पर कब वापसी कर रही हैं? वही अब शो TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी को लेकर बड़ी बात कही है। असित मोदी और दिशा वकानी को लेकर कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि दिशा वकानी ने शो पर वापसी को लेकर कुछ ऐसी डिमांड्स कर दी थीं जिसको लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दया भाभी का कैरेक्टर प्ले करने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी ने अपनी फीस में बढ़ौरतरी और समय को लेकर रियायत मांगी थी। हालांकि इस पर तारक मेहता प्रोड्यूसर सहमत नहीं हुए जिस वजह से बात नहीं बन पाई थी।

अब फैंस लगातार डिमांड कर रहे हैं कि वह दया बेन को शो में वापस देखना चाहते हैं। वहीं फैंस की डिमांड को देखते हुए असित मोदी भी चाहते हैं कि दया की शो में जल्द से जल्द एंट्री हो जाए।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर कहते हैं- कोविड सिचुएशन को देखते हुए हमारे लिए चीजें और बिगड़ गई हैं और चैलेंजिंग हो गई हैं। जितना ऑडियंस दिशा वकानी को दया के रूप में वापसी करते देखना चाहती है। मैं भी चाहता हूं कि दिशा वकानी शो पर वापस आ जाएं। मैं ऑडियंस से कहना चाहूंगा कि उनके प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया कि इतना सब होने के बाद भी उनका प्यार जरा भी तारक मेहता शो के लिए कम नहीं हुआ।

शो के प्रोड्यूसर ने आगे कहा-हम क्रिटिसिजम को हमेशा पॉजिटिवली लेते हैं। लोगों को अगर लगता है कि किसी चीज का अभाव है तो हम और मेहनत करेंगे। मैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हूं और हमेशा लोगों के सजेशन और फीडबैक लेता रहता हूं। वह आगे कहते हैं कि अब वह दयाबेन के कमबैक और पोपटलाल की शादी पर फोकस करेंगे।

ज्ञात हो पिछले दिनों फैंस सोशल मीडिया पर सजेशन देते दिखे थे कि शो में अब कुछ नया और इंट्रस्टिंग होना चाहिए। फैंस मेकर्स को सलाह देते दिखे थे कि दयाबेन की री-एंट्री के अलावा वे पोपटलाल की शादी अब करवा दें।