Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। 17 सालों बाद भी यह शो हर वीक टीआरपी रिपोर्ट में अपनी जगह टॉप 5 में बना ही लेता है, जो बताता है कि लोग इसे देखना कितना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके शुरू होने से लेकर अब तक इसमें काफी बदलाव देखने को मिल चुके हैं। सीरियल के कई पुराने कलाकार इसे छोड़ चुके हैं, जिसमें ‘दयाबेन’ यानी दिशा का नाम भी शामिल है।
वहीं, शो की जान कही जाने वाली ‘दया भाभी’ को उनके फैंस काफी मिस कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि वही अपने किरदार में वापस आएं। हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी कई बार यह बता चुके हैं कि दिशा का अब शो में वापस आना मुमकिन नहीं है और वह नई ‘दयाबेन’ की तलाश कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिर दिशा वकानी को लेकर बात की है और बताया है कि जब वह शो छोड़कर गईं, तो निर्माता कितना डर गए थे।
यह भी पढ़ें: Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक पर जमकर बरसे सलमान खान, फरहाना और नेहल को भी लगाई लताड़
क्या बोले निर्माता असित मोदी
असित मोदी से जब दिशा के कमबैक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, “हां, ये एक सवाल लोग मुझसे पूछते रहते हैं। सच कहूं तो मैंने ये पहले कभी नहीं कहा, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि जब 2017 में दिशा ने शो छोड़ा था, तो मैं बहुत डर गया था। जेठालाल के साथ दया मेरा सबसे अहम किरदार था। उसका स्टाइल और बोलने का अंदाज देशभर में मशहूर था, इसलिए मैंने बहुत लंबे समय तक उनकी जगह किसी और को लेने के बारे में नहीं सोचा था।”
पानी सिर के ऊपर चला गया: असित
अपनी बात को जारी रखते हुए असित मोदी ने कहा, “वह साल 2022-23 से नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं। हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं और अब पानी सिर के ऊपर चला गया। अब वक्त आ गया है कि मैं शो में एक नई दया लाऊं।”
वहीं, एक्ट्रेस संग अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिशा और मेरे बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहता हूं। उनके जाने के बाद मैं उम्मीद और प्रार्थना कर रहा था कि वह वापस आ जाएं, लेकिन फैमिली लाइफ की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।”
यह भी पढ़ें: ‘रोल्स रॉयस खरीद सकता था’, बिपाशा बसु की फिल्म प्रोड्यूस करने का मीका सिंह को है पछतावा, बोले- पैसे बर्बाद करने…