तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘बबीता जी’ का अहम रोल है। इस किरदार को एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभाती हैं। उनके और जेठालाल के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है। आपको बता दें कि इस शो को शुरू हुए करीब 13 साल हो गए हैं और मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही इसके साथ जुड़ी हैं। यही वजह है कि वो फैंस के दिलों में बस गई हैं।

जिस तरह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, बबीता अय्यर के किरदार में एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं, ठीक उसी तरह वह असल जिंदगी भी जीती हैं। उनका स्टाइल सेंस गजब का है। वह अपने लुक आदि का खासा ख्याल रखती हैं और खुद को काफी मेंटेन रखती हैं।

आपको बता दें कि तारक मेहता के तमाम कलाकारों में से दिशा वकानी, दिलीप जोशी और शैलेंद्र लोढ़ा ऐसे एक्टर रहे हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती रही है। मुनमुन दत्ता के बारे में भी कयास लगाया जाता है कि उनकी फीस भी इन कलाकारों के जितनी ही होगी, हालांकि ऐसा नहीं है। शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

जेठालाल इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन दत्ता को हर एपिसोड के 35 हजार से 50 हजार रुपए तक मिलते हैं। जबकि वो (मुनमुन दत्ता) इस शो से लंबे अरसे से जुड़ी हैं।

बताते चलें, शो में दयाबेन का रोल करने वालीं दिशा वकानी को लेकर खबर है कि वह पैसों को लेकर ही शो छोड़ गईं।उन्होंने अपनी पेमेंट बढ़ाने की मांग की थी। इसके अलावा दिशा ने कुछ और शर्तें भी रखी थीं, जिसमें अपने बच्चे के लिए सेट पर कुछ इंतजाम करने को कहा था। ताकि वह बच्ची को भी साथ साथ देख सकें। हालांकि मेकर्स ने उनकी मांग नहीं मानी थी।