टीवी के फेमस शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह दिशा वकानी यानी ‘दयाबेन’ से राखी बंधवाते हुए नजर आए थे। उनकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। अब इस पर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने रिएक्ट किया है और कई चौंकाने वाली बातें कही है। बता दें कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

क्या बोलीं जेनिफर मिस्त्री?

जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इस शो और इससे जुड़े कई राज खोले। फिर जेनिफर से जब सवाल किया गया कि अभी काफी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें ‘दयाबेन’ असित मोदी को राखी बांध रही हैं। इसके जवाब में जेनिफर ने कहा, “मैंने लास्ट इंटरव्यू में कहा था कि असित मोदी ने उनके आगे हाथ-पैर जोड़े। अब उन्हें किसी तरीके से तो जस्टिफाई करना था न। आजतक 17 साल में तो एक फोटो नहीं आई, जब दिशा ने असित को राखी बांधी हो।”

‘उनसे ये बर्ताव न सीखूं’, जया बच्चन के धक्का मारने वाले वीडियो पर रूपाली गांगुली ने किया रिएक्ट, कही ये बात

इसके आगे उन्होंने कहा, “इस बार वीडियो करके पूरा डाला गया है। ये इमेज को कैसे क्लियर करेंगे और बोला जा रहा है कि दिशा असित जी के घर गई। दिशा, असित जी के घर नहीं गई, बल्कि असित और नीला उनके घर गए थे। दिशा फैंस को तो मना करती नहीं है, तो वह असित जी को क्या मना करेगी। अगर वो बोलेंगे कि मैं आ रहा हूं राखी बंधवाने। ठीक है वो बांधते होंगे बहुत साल से, लेकिन ये अचानक क्यों पब्लिक किया। उसमें दिखा रहा रहा कि दिशा बहुत अनकंफर्टेबल थी, वो स्माइल तक नहीं कर रही थी।”

बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर सालों तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा इस शो ने टीआरपी लिस्ट में किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है, ये खबर यहां पढ़ें