Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है और यह शो अक्सर अपने किसी न किसी कलाकार की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। अब एक बार फिर असित मोदी का यह सीरियल चर्चा में है और इस बार वजह ‘टप्पू’ यानी भव्य गांधी हैं। दरअसल, भव्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। उसमें उन्होंने शो छोड़ने और अपनी वापसी पर खुलकर बात की है।

क्यों भव्य ने छोड़ा शो?

हिंदी रश के साथ बात करते हुए जब भव्य से पूछा गया कि जब आप शो से गए, तो काफी बातें हुई। प्रोड्यूसर की तरफ से काफी कुछ कहा गया आपको लेकर, तो उसमें क्या सच्चाई है। इस पर ‘टप्पू’ ने कहा, “ये तो यार पता नहीं, सच्चाई क्या है। सच किसे पता है वैसे भी।” इसके बाद उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं सब बढ़िया है। मुझे जो बोलना था बोल दिया, अपने फैक्ट्स लोगों के सामने रख दिए।

यह भी पढ़ें: थ्रिलर फिल्में देखने के हैं शौकीन तो फटाफट निपटा लें 2025 की ये 5 बेहतरीन मूवीज, सस्पेंस लास्ट तक नहीं छोड़ने देगा सीट

फिर भव्य से पूछा गया कि वो क्या माइंडसेट था, क्योंकि आप इतने बड़े शो का हिस्सा थे और इतने सालों से कर रहे थे। शो कहीं न कहीं आपके इर्द-गिर्द भी होता था। फिर आपने क्या सोचा कि इससे आगे बढ़ना है। इस पर भव्य ने कहा, “जो पहला विचार था वो तो यह था कि जो  कैरेक्टर था, वो डेड हो रहा है। जो कैरेक्टर जिस तरह पोर्ट्रे किया जा रहा था, अभी तक उस तरह नहीं हो रहा था।”

भव्य ने आगे कहा, “उसमें ऐज, मतलब पहले हम छोटे गोलू-मोलू क्यूट लगते थे। फिर यहां पर दाढ़ी आने लगी, ग्रीन शेड आने लगा। उसका कुछ नहीं कर सकते, वो भी एक फैक्टर है। उन सब चीजों के लिए चीजें तैयार नहीं थी, जब तक मैं था तब तक और मेरी अर्जी भी यही थी कि इन चीजों को सुलझा दिया जाए। जो कैरेक्टर डेवलप हुआ है, उसे डेड न किया जाए। फिर हमारे समय में वो सब पॉसिबल नहीं था, क्रिएटिव टीम की तरफ से। अलग-अलग लोगों के अलग-अलग रीजन थे। फिर हमने अर्जी रखी कि हमें कुछ और काम करने दीजिए।”

‘टप्पू’ आगे बोले, “दरअसल, ऐसा रूल होता है कि आप एक ही चीज कर सकते हैं। फिर हमने ये बात रखी कि चलो बाहर जाकर काम करते हैं। फिर मैंने सोचा कि मैं कुछ और करूंगा कुछ नया सीखूंगा। यही उम्र है जब मैं नई चीजें सीख सकता हूं, अगर मैं 32 साल का होकर नई चीजें सीखूंगा तो मैं ही  बेवकूफ लगूंगा।”

8 साल पहले भव्य ने शो को कहा था अलविदा

बता दें कि जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की शुरुआत हुई थी, तभी से भव्य ‘टप्पू’ बनकर इस शो का हिस्सा थे, लेकिन फिर 2017 में शो उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे।

यह भी पढ़ें: ‘बांद्रा से जुहू तक कहीं भी इशारा करो, मैं तुम्हारे लिए फ्लैट खरीद दूंगा’, जब बोनी कपूर ने अनुराग कश्यप से कही थी ये बात