टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाई हुई है। शो की हर एक कहानी के साथ-साथ इसके हर एक किरदार ने लोगों के दिलों पर इस कदर अपनी छाप छोड़ी है कि आज लोग उन कलाकारों को उनके असली नामों से नहीं बल्कि उनके शो के नाम से जानते हैं। खास बात तो यह है कि शो के सभी किरदारों के बारे में बच्चे-बच्चे को भी मालूम है। लेकिन टीएमकेओसी की ही एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना वाकई में बहुत मुश्किल है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये एक्ट्रेस वायरल तस्वीर में अपने पापा के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने अपने पापा की याद में इस तस्वीर को साझा किया था। रेड सूट पहने पापा के साथ नजर आ रहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये एक्ट्रेस जितनी अभी स्टाइलिश हैं, बचपन में उतनी ही ज्यादा क्यूट थीं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को फादर्स डे के खास मौके पर साझा किया था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता यानी ‘बबीता जी’ हैं। उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए लिखा था, “मेरे पापा के लिए, ओम शांति। मेरे गार्डियन एंजल, मेरे बापी।” मुनमुन दत्ता की इस फोटो को चार लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
बता दें कि इसके अलावा मुनमुन दत्ता की बचपन की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वह हार्मोनियम बजाते गीत गाते दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस की यह फोटो भी बचपन की थी, जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता था कि यह कोई और नहीं बल्कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मुनमुन दत्ता हाल ही में अपने आलीशान घर को लेकर काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, उन्होंने यू-ट्यूब पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपना शानदार घर भी दिखाया था जो कि किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था। अपने वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि पूरे घर को उन्होंने खुद ही डिजाइन किया है।
इसके अलावा एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह पहले ही ऑडिशन में फेल हो गई थीं। उनका वो ऑडिशन हेयर सीरम के लिए था, लेकिन वह कास्टिंग डायरेक्शन को देखकर इस कदर घबरा गई थीं कि शॉट नहीं दे पा रही थीं।