Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Sony Yay: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो की इतनी पॉपुलरिटी है कि अब इसका एनिमेशन वर्जन भी ऑडियंस के सामने पेश किया जा रहा है। टीवी पर प्रसारित होने वाले शो की तरह एनिमेशन वर्जन में भी तारक मेहता, जेठालाल, चंपक चाचा, भिड़े, पोपट लाल और टप्पू जैसे कैरेक्टर्स नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अभी फिलहाल शो में ‘दया भाभी’ यानी दिशा वकानी नहीं दिख रही हैं। लेकिन TMKOC के एनिमेशन वर्जन की खास बात ये है कि इसमें ‘दया भाभी’ भी नजर आएंगी। TMKOC के एनिमेशन वर्जन शो का एक प्रोमो भी सामने आया है। जिसमें जेठा लाल, चंपक चाचा, टप्पू और दया बेन नजर आ रहे हैं।
तारक मेहता का एनिमेशन वर्जन सोनी याय (Sony Yay) पर दिखाया जाएगा। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- सुपर एक्साइटेड न्यूज, यहां दिखाया जा रहा है एक्सक्लयूजिव प्रोमो लुक ऑफ टप्पू, जठालाल, दया और बापूजी। देखें:-
View this post on Instagram
बता दें, सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त दया भाभी का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को लेकर फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि दिशा की शो में कब वापसी होगी। लेकिन दिशा वकानी को लेकर अब तक कुछ फाइनल नहीं हो पा रहा है कि वो शो का हिस्सा हैं या नहीं।
बता दें, इससे पहले दिशा वकानी ने अपने कई इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि वह शो में वापसी कर रही हैं। दावा किया गया था कि शो के एक एपिसोड की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है।
इसको लेकर दिशा ने अपने इंस्टा से एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया था, जिसे उन्हें फैंस को क्लिक करने को कहा था। कई फैंस ने इस बीच दिशा के इन पोस्ट को लेकर कहा था कि वह ऐसा कर के फैंस के इमोशन से खेल रही हैं और भ्रम फैला रही हैं।