ThrowBack: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान एक मंच पर इकठ्ठे हों ऐसा कम ही देखने को मिलता है। उसका एक बड़ा कारण ये हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सार्वजनिक जगहों पर कम ही शिरकत करते नजर आते हैं। लेकिन एक बार वो सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में अपने भांजे इमरान खान की फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। ये बात साल 2008 की है जब सलमान खान इस शो को होस्ट किया करते थे। इस दौरान आमिर दस का दम खेलते हुए अपने सटीक अनुमान से इस शो के अंतिम पढ़ाव तक पहुंच गए।

उनके सामने अंतिम पढ़ाव पर 10 करोड़ा का सवाल था। सलमान ने आमिर की हौंसला अफजाई करी और कहा कि जो आज तक कोई नहीं कर पाया तुम्हें ये करना है और दस करोड़ रुपए जीतने हैं। इस दौरान सलमान ने आमिर से दस करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए आमिर कंफ्यूज हो गए और उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला कर के एक करोड़ रुपए में ही संतुष्टि जताने का फैसला किया। लेकिन खेल की शर्तों के अनुसार आमिर को कोई जवाब देना था और फिर आमिर ने जवाब दे दिया।

इसके बाद जब सलमान ने उसे फाइनल किया तो वो जवबा सही निकला, जिसके बाद सलमान खान इतने जोश में आ गए कि उन्होंने अपनी शर्ट उतार डाली और कहा कि वाह आमिर तुम्हें दस करोड़ रुपयों के लिए आगे खेलना चाहिए था। ये देख कर इमरान खान भी हैरान रह गए। इसके बाद आमिर ने कहा कि हां ये सही है लेकिन मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था क्योंकि ये मैं चैरिटी के लिए खेल रहा हूं। आमिर ने सलमान के इस शो से 1 करोड़ की रकम जीती अपने दोस्त को जीतता देख सलमान बेहद खुश नजर आ रहे थे।

बता दें सलमान खान और आमिर खान साल 1994 में आई राज कुमार संतोषी की कल्ट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना में एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि उस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई थी। लेकिन बाद में इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों से एक माना जाने लगा। इस फिल्म के बाद दोनों के रिश्ते में खटास की बात भी सामने आई थी। जिसके बाद ये फिर कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।