The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर आज हमारे बीच भले ही नहीं हैं। लेकिन अपने निभाए दमदार किरदारों और बेबाक बोलों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। एक बार ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर सिंह के साथ टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे इस दौरान कॉमेडी किंग ने ऋषि कपूर के बिंदास बोलने वाले अंदाज का एक किस्सा शेयर किया। कपिल ने बताया जब हमारी टीम ने शो में इनवाइट करने के लिए ऋषि कपूर को कॉल किया और उनसे कहा कि, सर हम आपको टीवी शो में इनवाइट करना चाहते हैं। तो इस बात पर सर गुस्सा हो गए और बोले कौन-से शो में इनवाइट करना है। फिर फोन रख दिया।
कपिल ने आगे बताया कि मेरी टीम इतना डर गई की सर को पूरी बात ही नहीं बता पाई। फिर टीम की तरफ से मेरा नाम लिया गया कि कपिल शर्मा के शो के लिए आमंत्रण है, तो ऋषि कपूर ने टीम को जवाब दिया, तो तुम क्यों फोन कर रहे हो उससे कहो फोन करे और फिर फोन रख दिया। इसके बाद कपिल ने बताया, जब मैंने फोन किया तो नीतू मैम ने फोन उठाया और मैंने उनसे डरते हुए पूछा, कहीं ऋषि सर तो आस-पास नहीं हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा हां मेरे हसबैंड हैं तो और कहां होंगे।
इस दौरान शो में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई किस्सों को शेयर किया। नीतू ने बताया कि ऋषि कपूर से डरना नहीं चाहिए। ये मैंने इनके साथ रह कर सीखा है। अगर ऋषि आपसे जोर से बोलें, तो आप भी उनको उसी आवाज में जवाब दोगे, तो फिर वो शांत हो जाएंगे। वहीं इस शो में नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी के बीच नटखट वाली नोंक-झोंक देख कर हर कोई इसे एंजॉय कर रहा था।
बता दें, ऋषि कपूर को साल 2018 में कैंसर हुआ था। उसके बाद वह एक साल तक कैंसर ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका चले गए थे। वह फिर भारत लौटे और फिल्म द बॉडी में काम किया। इसके बाद से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। अचानक इसी साल 29 अप्रैल की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और अगली सुबह उनका देहांत हो गया।