The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर हंसी के ठहाके तो लगते हैं कि लेकिन बैकस्टेज पर भी कम मस्ती नहीं होती है। शो में कपिल शर्मा हर किसी की टांग खींचते दिखाई देते हैं। लेकिन ऑफस्टेज कपिल शांति से नहीं बैठ पाते। कपिल को कई बार अर्चना पूरण सिंह की टांग खींचते हुए देखा गया है। वहीं हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें अर्चना पूरण सिंह कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करती दिख रही हैं। अर्चना कपिल की पोल खोलने के लिए ऑफस्टेज पहुंचीं, ये देखने के लिए कि वह कर क्या करे हैं। इससे कपिल के फैंस को भी अंदाजा हो गया कि कपिल शर्मा अपने फ्री टाइम में ऑफ स्क्रीन या बैक स्टेज कैसे अपना टाइम काटते हैं और क्या काम करते हैं।

अर्चना अपने फोन से सेल्फी वीडियो बनाती हैं। अर्चना कहती हैं-मैं कपिल शर्मा के सेट पर हूं, इधर ऑडियंस बैठी है इंतजार कर रही है शो के शुरू होने की। ये मेरा स्टाफ है औऱ यहां कपिल बैठा है…किसी से बात कर रहा है फोन पर.. पक्का गिन्नी ही होगी। कपिल तू गिन्नी से ही बात कर रहा है ना?’

इसके बाद कपिल शर्मा बोलते हुए हंस पड़ते हैं। कपिल इस बीच अर्चना को रिप्लाई देते हैं- ‘नहीं ढींगरा से।’ कपिल शर्मा के शो पर यू तो फोन कैमरा से रिकॉर्डिंग करना सख्त मना है। फैंस को सेट पर कैमरा लेकर नहीं जाने दिया जाता। लेकिन सेलेब्स बैक स्टेज वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखाई देते हैं। अर्चना आए दिन अपने इंस्टाग्राम से इस तरह की वीडियो कपिल के सेट से शेयर करती रहती हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करती हैं।

हाल ही में कपिल शर्मा के सेट पर ‘बाला’ की टीम भी आई थी। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में भी आए। अर्चना ने इस दौरान एक और बैक स्टेज वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल शर्मा संग, भूमि, आयुष्मान और यामी आपस में खूब मस्ती करते हुए देखे गए। देखें वीडियो:-