The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। कॉमेडी के दम पर करोड़ो लोगों को अपना फैन बनाने वाले कपिल के दीवाने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। अमिताभ बच्चन कई मौकों पर कपिल और उनके शो की काफी तारीफ भी कर चुक हैं। अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर दर्शकों को खूब हंसाने वाले कपिल शर्मा और उनकी टीम के होश उस वक्त उड़ जाते हैं जब अमिताभ बच्चन अचानक उनके शो को बीच में ही छोड़कर जाने का फैसला करते हैं।

अमिताभ बच्चन कपिल के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कपिल के शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदू प्रभाकर ने अमिताभ बच्चन के साथ काफी मजाक किया। चंदू के मजाक से अमिताभ काफी दुखी हुए और बीच शो से जाने का फैसला किया। कपिल ने अमिताभ को रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि ये हमारे यहां चायवाले का किरदार प्ले करता है इसका आपको ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नही था।

अमिताभ बच्चन कपिल से कहते हैं कि नही अब मुझे जाना चाहिए क्योंकि मुझे इनका बोलने का लेहजा पसंद नही आया। ये शख्स काफी तू-तू करके मुझसे बात कर रहे हैं। अमिताभ की बात सुनकर चंदू काफी ज्यादा शॉक होते हैं और बिग बी के पैरों पर गिरकर माफी मांगते हैं। अमिताभ चंदू को उठाते हुए कहते हैं कि अब इसकी कोई जरूरत नही बस मैं जाना चाहता हूं।

चंदू रोने वाला ही होता है कि कपिल और अमिताभ बच्चन हंस पड़ते हैं। कपिल, बताते हैं कि हमने मिलकर ये प्लान किया था तुम्हारे मजे लेने के लिए। कपिल की बात सुनकर चंदू की जान में जान आती है और वो अमिताभ बच्चन को गले लगाते हुए कहते हैं कि एक पल के लिए तो मैं डर गया था कि मैंने सचमुच तो कहीं बिग बी का दिल नही दुखा दिया है।