The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो के फैन बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी वर्गों के लोग हैं। वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलिब्रिटीज का आना जाना लगा रहता है। एक बार कपिल के शो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े विलेन रंजीत, प्रेम चोपड़ा और रजा मुराद पहुंचे थे। इस दौरान हंसी-ठहाकों के साथ शेरो-शायरी की महफिल जमीं थी। कपिल ने जैसे ही शो में बताया कि आज हमारे गेस्ट बॉलीवुड के तीन खूंखार विलेन हैं, यह सुनते ही शो में बैठी लड़कियां डर गईं।

इस बीच शो में एंट्री लेते ही रंजीत, प्रेम चोपड़ा और रजा मुराद ने रंग जमा दिया। इन विलेंस ने अपनी शायरी से महफिल लूट ली। जिसके बाद शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू कहते दिखे की क्या बात है,आप लोगों ने इतनी जबरदस्त शायरी की है कि लगता है मेरी दुकान बंद होने वाली है। वहीं कपिल शर्मा कहते दिखे की ये तो बिल्कुल पता नहीं था कि हमारी इंडस्ट्री के ये विलेन इतनी अच्छी शेरो शायरी भी कर लेते हैं। अमूमन कपिल के शो में खुद कपिल और उनकी टीम गेस्ट्स को हंसाने का काम करती है। लेकिन इस एपिसोड में गेस्ट्स ने ही रंग जमा दिया।

इस बीच कपिल ने भी अपने हुनर का जौहर दिखाते हुए रजा मुराद की आवाज की मिमिक्री करके दिखाई। जिसके बाद रजा मुराद कपिल की आवाज सुनकर बोले तुम तो हूबहू मेरी आवाज में बोल लेते हो। ऐसे मेरी बीवी को कंफ्यूज मत कर देना। इसके अलावा ये विलेंस आपस में भी एक दूसरे की खिंचाई करते दिखाई दिए। रजा मुराद ने प्रेम चोपड़ा पर मजाकिया लहजे में शायरी सुनाई। जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

बता दें कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। जिसको मद्दे नजर रखते हुए सभी टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग इस वक्त बंद है। लेकिन टीवी पर कपिल के शो के स्पेशल एपिसोड्स का प्रसारण जारी है। जिसे देख कर फैंस अपना मनोरंज कर रहे हैं।