The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में बीते वीकेंड विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म, ‘सरदार उधम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर शुजित सरकार भी थे जिनसे कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की। शो के दौरान कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा कि वो कभी भी अपने फिल्म की हीरोइन के साथ कपिल शर्मा शो पर नहीं आते।

उनकी इस बात पर विक्की कौशल ने कहा, ‘पाजी मैं आपके सारे शोज देखता हूं और मैं ये सोशल सर्विस समझता हूं कि इस शो में हीरोइनों को नहीं आना चाहिए।‘ उनके इस जवाब पर कपिल शर्मा ने हंसते हुए कहा कि अब उनकी शादी हो गई है और दो बच्चे भी हैं तो अब विक्की अपनी हीरोइनों के साथ आ सकते हैं। उनकी इस बात पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘लेकिन ये थोड़ी ना बाज़ आया है।’

कपिल शर्मा ने इसी बीच शुजित सरकार के फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर गौर से हम देखें तो…शुजित दा के साथ अभी विक्की काम कर रहे हैं, विक्की को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। आयुष्मान ने काम किया, उनको मिला हुआ है, बच्चन साहब ने काम किया, उनको मिला हुआ है। तो जनता क सवाल था कि जब कोई आर्टिस्ट आपके ऑफिस में आता है तो आप उनका आरटीपीसीआर चेक करते हैं या राष्ट्रीय पुरस्कार चेक करते हैं?’

कपिल ने आगे कहा, ‘अभी मेरे दिमाग में एक और आ रहा है। शुजित दा का नाम ही है शुजित सरकार और जो भी उनके साथ काम करता है और जो भी उनके साथ काम कर रहा है उनको पुरस्कार मिल रहा है। तो एक बात तो है- सरकार के साथ रहने में फायदा तो है।’

इसी दौरान शुजित सरकार ने बताया कि इस फिल्म में उधम सिंह का किरदार इरफ़ान खान निभा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से अभिनेता का निधन हो गया। उन्होंने बताया, ‘विक्की के आने से पहले इस प्रोजेक्ट में इरफ़ान खान थे। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वो चले गए। उनके जाने के बाद उनकी जगह विक्की ने ली और अब विक्की सरदार उधम हैं इस वक़्त।’