The Kapil Sharma Show का इस बार का शो काफी हाउसफुल होने वाला है क्योंकि शो में अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 का प्रमोशन करने पहुंचेंगे। शो पर इस वीकेंड एक बार फिर चंदु यानी चंद्रप्रभाकर और भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती रोमांस करते नजर आएंगे। इसकी जानकारी जब चंद्रप्रभाकर ने अपने ट्विटर हैंडल से दी तो कपिल (Kapil Sharma) ने उसको रीट्वीट करते हुए उनको झूठा बता दिया।
दरअसल चंदु ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर सुमोना के साथ डांस और रोमांस करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों टिप-टिप बरसा पानी सॉन्ग पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए चंदु ने लिखा- ‘पब्लिक डिमांड पर ‘हाउसफुल 4′ (HouseFull 4) की टीम के साथ चंदू और भूरी फिर से एक बार हाजिर हो रहे हैं। जरा दिल थाम के। पेश-ए-खिदमद टिप-टिप बरसा पानी।’
पब्लिक की डिमांड पर डांस करने की बात को कपिल ने झूठ बताते हुए लिखा- ‘झूठ…पब्लिक की नहीं, तुम्हारी खुद की डिमांड थी।’ कपिल ने ऐसा लिखा चंदु की पोल खोलते हुए खिंचाई कर दी। बात यहीं नहीं रूकी। चंदु ने भी कपिल को करारा जवाब दिया। चंदु ने लिखा- ‘यहां बताना जरूरी था…। फोन पर बता देते।’ चंदु के इस बात पर एक फैन ने फिर कपिल शर्मा के मजे ले लिए। लिखा- ‘फोन पर वे बात नहीं करते हैं बस ट्वीट करते हैं वह भी सुबह के 4 बजे।’
Jhooth public ki nahin, tumhari khud ki demand thi https://t.co/JwKKYGnYLV
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 18, 2019
To yahan btana zaruri tha…phone pe bta dete.
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) October 18, 2019
एक यूजर ने लिखा बचपन का दोस्त होने का सबसे बड़ा नुकसान है। ताना ही मिलता है सुनने को। पर साथ भी वही सच्चा होता है। एक और यूजर ने कमेंट किया- बस ऐसे ही दोस्त चाहिए। वहीं एक यूजर ने मीमा बना कर लिखा- मुझे लगा ही था। अगर सच में पब्लिक डिमांड थी तो वो कौन सी पब्लिक थी जरा बताइएगा। कुछ सवाल करने हैं उनसे। वहीं एक अन्य ने लिखा- दोस्त का मजाक उड़ाने में तो असली मजा है।