द कपिल शर्मा शो में कपिल हमेशा अर्चना पूरण सिंह की टांग खींचते नजर आते हैं। इस बार भी जब अजय देवगन (Ajay Devgn) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी फिल्म बिग बुल की प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे तो कपिल ने उनके सामने भी अर्चना पूरण सिंह को लेकर काफी मस्ती की। अजय देवगन और अभिषेक ने भी इस बीच कई सारी मस्ती भरे वाकया शो में शेयर किए।
फिल्म बिग बुल 1992 के शेयर मार्किट स्कैम पर बेस्ड है ऐसे में कपिल इसे अर्चना से जोड़ते बहैं। पहले कपिल अजय से पूछते हैं कि अभिषेक आपको झोलू लगते हैं? फिल्म बिग बुल में आपने अभिषेक को क्यों लिया फिर? इस पर अभिषेक बच्चन कहते हैं कि क्यों पूछ रहे हो जवाब दे देंगे ये। कपिल फिर पूछते हैं कि आप बताइए अजय सर आपको क्यों लगा कि ये कैरेक्टर उनको सूट करेगा?
इस पर अजय बोलते हैं कि क्योंकि ये एक्टर अच्छा है। इसके बाद कपिल कहते हैं कि आपकी फिल्म झोल झपाटे पर बेस्ड है स्कैम पर बेस्ड है आपने अर्चना जी को क्यों नहीं ले लिया फिल्म में? आपको पता है झोल झपाटे में पिछले दो साल से वो ट्रेंड कर रही हैं गूगल पर। इस पर अर्चना कहती हैं किसने झोल किया है ये मुझे पता नहीं लेकिन मैंने नहीं किया। ऐसे में कपिल कहते हैं- नहीं-नहीं आपने नहीं किया मुझे पता है, आपने खाली उठवाया है आपको।
कपिल आगे कहते हैं- अब तो वो इतना भड़क गए हैं कहते टिकट भी देदो उनको, बोलो इलेक्शन भी मेरी जगह लड़ लें। इतना भड़के हुए हैं सिद्धू जी। ‘सिद्धू वापस आ गया?’ घबराते हुए पूछने लगीं अर्चना पूरण सिंह, छिन गई वैनेटी वैन! द कपिल शर्मा शो के क्रू ने बदले में दिया ऐसा ग्रीन रूम?
शो में अभिषेक ने बताया कि लॉकडाउन के समय में जब अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे तो अभिषेक को अजय देवगन ने बहुत डांटा था। अभिषेक कहते हैं अजय देवगन का फोन आया था तब वहकिसी का भी फोन नहीं उठा रहे थे। लेकिन अभिषेक ने सिर्फ अजय का फोन उठाया। उन्हें लगा कि अजय उनसे हाल समाचार पूछेंगे। लेकिन फोन उठाते ही अजय सख्त रवैये में बोले कैसे हो गया ये तुम्हें खयाल रखना चाहिए था। इस पर अभिषेक ने कहा- आपके ऑफिस से आय़ा था आपसे मिलकर और वह हंस पड़े।