द कपिल शर्मा शो दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो में अर्चना पूरण सिंह जज की भूमिका में नजर आती हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू इस कुर्सी पर बैठा करते थे। कपिल शर्मा अपने शो के दौरान सेलेब्स के अलावा अक्सर अर्चना पूरण की भी चुटकी लेते और उन्हें छेड़ते दिखाई देते हैं। कई बार वह कह जाते हैं कि अर्चना ने सिद्धू पाजी की जगह हड़प ली। अर्चना पूरण सिंह भी इस मजाक को लाइटली लेती हैं और खूब हंसती हैं। कपिल के शो के एक एपिसोड ऐसा ही एक मजेदार वाकया हुआ, जिसमें अर्चना पूरण थोड़ा हड़बड़ाहट में नजर आईं।

दरअसल, कपिल के शो के इस एपिसोड के दौरान अर्चना की एक वीडियो क्लिप चलाई जाती है, जिसमें वह भागकर अपनी वैनिटी की तरफ जाती नजर आती हैं। तभी क्रू का एक मेंबर उनके पास आता है और बोलता है, अरे मैडम कहां हैं? तो अर्चना कहती हैं वैनिटी! तभी वह शख्स कहता है अरे मैडम वैनिटी तो गई आपकी। ये सुनते के साथ ही अर्चना कहती हैं- सिद्धू वापस आ गया? तभी क्रू मेंबर कहता है नहीं, अरे वैनिटी बुक है मैडम।

वह कहता है- आपको मैसेज तो किया था मैडम कि आप तैयार होकर आना घर से। इस पर अर्चना कहती हैं- हां तो तैयार तो होकर आई हूं, लेकिन कपड़े तो चेंज करूंगी? इस पर प्रोडक्शन स्टाफ कहता है- अरे मैडम आपके लिए स्पेशल ग्रीन रूम बनाया है हमने।अर्चना पूछती हैं किधर है? इसपर अर्चना को रूम दिखाया जाता है। अर्चना जब ग्रीन रूम देखती हैं तो कहती हैं- ये? अर्चना के लिए हरे रंग के कपड़े का ग्रीन रूम बनाया गया होता है। अर्चना ये देखती हैं और कहती हैं ये है मेरा ग्रीन रूम? हरे पर्दे लगा कर ग्रीन रूम बोल रहे हो उसे?  देखें ये मजाकिया वीडियो-

अर्चना कहती हैं- तुम प्रोडक्शन वाले हो ना? एक तो नाश्ता आधा देते हो। चीटिंग करते हो, मेरे पास दूसरी जॉब होती तो मैं इस शो को छोड़ देती। छोड़ क्या कभी करती ही नहीं। अंदर जाते हुए अर्चना बड़बड़ाती हैं। जैसे ही वह अंदर जाती हैं तो चिल्ला देती हैं। इसी बीच अंदर से सपना बाहर आ रही होती हैं। अर्चना पूछती हैं सपना तू क्या कर रही थी अंदर? सपना बताती हैं कि वह मोटी रस्सी से थ्रेडिंग कर रही थीं।