The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम द्वारा फैंस को जमकर एंटरटेन किया जाता है।
कपिल और उनकी टीम की जुगलबंदी फैंस के साथ ही सेलेब्स को भी काफी पसंद आती है यही वजह है कि सेलेब्स उनके शो में अक्सर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आते हैं।
हाल ही कपिल के शो में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। आयुष्मान खुराना और उनकी टीम ने कपिल संग जमकर मस्ती की इस दौरान कपिल ने ‘शुभ मंगल
ज्यादा सावधान’ की स्टार कास्ट से एक सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या आप लोगों में से किसी ने ऐसा किया है कि जब कोई बाथरूम में हो तो आप बिना खटखटाए अंदर चले गए हों?’ कपिल का सवाल सुनकर सभी लोग हंस पड़ते हैं वहीं
आयुष्मान खुराना बड़ा ही मजेदार जवाब देते हैं।
आयुष्मान खुराना कहते हैं, ‘मेरे साथ इसका उल्टा हो चुका है जब मैं मुम्बई में रहता था अपने फ्लैट में उस वक्त ज्यादा कोई घर पर नही आता था तो मैं बाथरूम का दरवाजा कभी लॉक नही करता था ऐसे में एक बार मेरा भाई बिना खटखटाए बाथरूम में घुस गया था क्योंकि उसको पता नही था मैं अंदर हूं। मैं उस वक्त नहा रहा था और अपने भाई को अचानकर देखकर काफी शॉक रह गया था। मेरे अलावा मेरा भाई भी काफी शॉक था कि कोई ऐसे कैसे बिना लॉक लगाए नहा सकता है।’
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ समेत बाकी सारे शोज की शूटिंग रोक दी गई है। फिलहाल चैनल द्वारा शो से जुड़े पुराने पिसोड दिखाए जा रहे हैं। इस वक्त पूरे भारत में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। भारत में जहां 53 हजार से ज्यादा लोगो कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 1787 लोगों की मौत हो चुकी है।